Rourkela News: स्मार्ट सिटी में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलेगा रामनवमी जुलूस, तैयारी शुरू

Rourkela News: राउरकेला पुलिस ने रामनवमी जुलूस को लेकर अखाड़ा समितियों के साथ बैठक की. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 22, 2025 11:34 PM

Rourkela News: राउरकेला शहर व आसपास के तीन दर्जन से अधिक अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों के साथ राउरकेला पुलिस ने बैठक की. सभी की समस्याओं और सुझावों को सुनने के बाद पुलिस ने इसे हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. जुलूस के समय, कतार, व अनुशासन पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पुलिस ने आगे की बैठक में समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करने का भरोसा दिया. इससे पहले भी एक राउंड की बैठक अखाड़ा समितियों के साथ पुलिस कर चुकी है. रामनवमी से पूर्व पुलिस फिर अखाड़ा समितियों के साथ इन पर चर्चा करेगी.

सभी के सहयोग से निकलेगा जुलूस

पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों की सभी समस्याओं को हमने सुना है. जिसपर हम विचार कर रहे हैं. साथ ही कैसे शांति के साथ जुलूस निकले उसपर हमारा फोकस रहेगा. इसके लिए सभी से सहयोग लेंगे. पुलिस, अखाड़ा समिति के पदाधिकारी, आम लोग, सामाजिक कार्यकर्ता सभी के सहयोग से शांति और सौहार्द के साथ जुलूस निकाला जायेगा.

राजगांगपुर : छह अप्रैल को अखाड़ा जुलूस में 23 कमेटियां होंगी शामिल

राजगांगपुर शहर में इस वर्ष रामनवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा.. अखाड़ा कमेटियों की ओर से 6 अप्रैल को रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में 23 अखाड़ा कमेटियां शामिल होंगी. सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर की अध्यक्षता में शनिवार को स्थानीय बीजू पटनायक कल्याण मंडप में रामनवमी झंडा कमेटी के पदाधिकारियों तथा 23 अखाड़ा के सदस्यों के साथ एक बैठक हुई. इसमें उप-जिलापाल दशरथी सराबू, एसडीपीओ राजगांगपुर विभूति भूषण भोई, राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, कार्यनिवाही अधिकारी राजगांगपुर नगरपालिका विक्टर सोरेंग मंचासीन थे. बैठक में रामनवमी त्योहार व जुलूस आपसी भाईचारा व शांति के साथ निकालने को लेकर सभी से सहयोग की कामना की गयी.

तीन दिनों तक चलेगा महोत्सव

रामनवमी महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा. पांच अप्रैल को राउरकेला से राम दरबार की मूर्ति वार्ड नंबर 15 लखूवा पाड़ा पहुंचेगी तथा हनुमान की मूर्ति जुलूसकी शक्ल में बाबा तालाब पहुंचेगी. छह तारीख को मुख्य जुलूस निकलेगा तथा मूर्तियों को लिपलोई के हनुमान मंदिर के पास विराम दिया जायेगा. दूसरे दिन लिपलोई से एक बार फिर जुलूस की शक्ल में मूर्तियों को लिपलोई स्थित अस्थाई तालाब में विसर्जन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है