Rourkela News: नकाबपोश डकैतों ने बरसुआं के बीएनआर ट्रांसपोर्ट से लूटे 3.59 लाख रुपये

Rourkela News: बरसुआं साइडिंग के पास स्थित बजरंग अग्रवाल के बीएनआर ट्रांसपोर्ट कार्यालय से नकाबपोश अपराधियों ने 3.59 लाख रुपये लूट लिये.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 13, 2025 11:22 PM

Rourkela News: लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत बरसुआं साइडिंग के पास स्थित बजरंग अग्रवाल के बीएनआर ट्रांसपोर्ट कार्यालय में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार दिखाकर कर्मचारियों को ना केवल पीटा और कार्यालय में तोफोड़ की, बल्कि कार्यालय से 3.59 लाख रुपये भी ले उड़े. वारदात बुधवार रात की बतायी जा रही है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है.

दो स्कॉर्पियो में आये नकाबपोश हथियारों के बल पर कार्यालय में हुए दाखिल

सूत्रों के अनुसार, वारदात बुधवार रात करीब 10:10 बजे की है. दो स्कॉर्पियो में आये नकाबपोश बदमाशों ने बीएनआर ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कर्मचारियों से मारपीट व जमकर तोड़फोड़ की. कार्यालय में मौजूद त्रैलोकनाथ चौधरी ने पुलिस के पास जो शिकायत दी है, उसके अनुसार रात 10:10 बजे नकाबपोश बदमाश पहुंचे. उस समय त्रैलोकनाथ के अलावा दफ्तर में दो अन्य कर्मचारी मानसरंजन साहू और प्रदीप कुमार साहू भी मौजूद थे. शिकायत के अनुसार, करीब पांच नकाबपोश दफ्तर के अंदर घुसे और कर्मचारियों को हथियार की नोक पर लेने के बाद नकदी के बारे में पूछने लगे. इसके बाद कार्यालय से 3.59 लाख रुपये निकालकर फरार हो गये.

जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क ले गये

घटना की तफ्तीश कर रही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है. यह बात भी सामने आयी है कि बदमाश जाते समय सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क अपने साथ ले गये हैं.

बणई अनुमंडल में चोरी-डकैती की वारदातें बढ़ी

पिछले कुछ दिनों से बणई अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में चोरी व लूटपाट की वारदातों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने पिछले दिनों पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था. इन सभी पर लगाम लगाने की मांग लोगों ने की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है