Rourkela News: टांगरपाली की काते बस्ती में सड़क निर्माण शुरू, सौर ऊर्जा से प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन

Rourkela News: विधायक दुर्गा चरण तांती ने चुनाव प्रचार के दौरान किये गये वादे के अनुसार रविवार को काते बस्ती में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 28, 2025 11:11 PM

Rourkela News: रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के टांगरपाली थाना अंतर्गत टांगरपाली, बीजूबंध, काटे बस्ती और झारमुंडा गांवों के लोग वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रहे थे. आजादी के 78 साल बाद भी यहां न सही सड़कें थीं, न बिजली और न ही साफ पेयजल की उपलब्धता थी. ग्रामीणों की बार-बार शिकायतों के बाद भी इलाके की समस्याओं पर किसी नेता ने ध्यान नहीं दिया.

बिजली की 78 साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान

हांलांकि, 2024 के आम चुनावों में भाजपा के प्रत्याशी दुर्गा चरण तांती ने चुनाव प्रचार के दौरान उक्त क्षेत्र का दौरा किया था. उन्होंने इस क्षेत्र के विकास का वादा किया था. विधायक बनने के बाद उन्होंने विधानसभा में डबल इंजन सरकार का ध्यान इस क्षेत्र की समस्याओं की ओर आकर्षित किया. इस प्रयास से रविवार को काटे बस्ती को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली नयी सड़क का निर्माण शुरू हुआ. इसके साथ ही हर घर में पाइप से जल आपूर्ति के लिए योजना लागू की गयी. सबसे महत्वपूर्ण, दुर्गा चरण तांती ने अपने विधायक निधि से सौर ऊर्जा आधारित विद्युत व्यवस्था स्थापित कर 78 साल पुरानी बिजली की समस्या को खत्म किया. रविवार को वे व्यक्तिगत रूप से गांव का दौरा कर सौर ऊर्जा से चलने वाले विद्युत प्रकाश व्यवस्था का उद्घाटन किया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुधार की उम्मीद जगी है.

विधायक दुर्गा तांती ने सुना मन की बात कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का पूरे देश में प्रसारण रविवार को किया गया. रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के हमीरपुर, इस्पात शहरी क्षेत्र में एक कार्यकर्ता के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सामूहिक रूप से देखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती स्वयं उपस्थित थे, जबकि कई पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है