Rourkela News : संयुक्त जन सुनवाई में पहुंचीं 83 शिकायतें, 13 का किया गया तत्काल निबटारा

83 शिकायतें सुनी गयीं, जिनमें से 38 व्यक्तिगत शिकायतें थीं और 45 सामूहिक शिकायतें थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 1:02 AM

Rourkela News : बिसरा ब्लॉक परिसर में सोमवार को संयुक्त लोक शिकायत सुनवाई का आयोजन किया गया. शिविर में जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी उपस्थित थे. इसमें 83 शिकायतें सुनी गयीं, जिनमें से 38 व्यक्तिगत शिकायतें थीं और 45 सामूहिक शिकायतें थीं. इनमें से तेरह शिकायतों का तत्काल समाधान कर दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से 7 लोगों को 47,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. वहीं प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से सड़क की समस्या, पेंशन, बिजली की समस्या, पुल निर्माण, आवास की समस्या, राशन कार्ड की समस्या, पेयजल की समस्या आदि शामिल थीं. इस संयुक्त जन शिकायत सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक अधिकारी, जिला परिषद सुरंजन साहू, डीएफओ यशवंत सेठी, बिसरा बीडीओ जगन्नाथ हनुमान सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. सुनवाई के बाद जिलापाल ने ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है