Bhubaneswar News: प्रो लक्ष्मी बाई ने स्त्री रोग संबंधी कैंसर शोध के लिए एम्स भुवनेश्वर को 3.4 करोड़ रुपये दान किये
Bhubaneswar News: प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो के लक्ष्मी बाई ने 3.4 करोड़ रुपये एम्स भुवनेश्वर को दान किये हैं.
Bhubaneswar News: प्रसिद्ध प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो के लक्ष्मी बाई ने अपने 100वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को अपनी जीवनभर की बचत से 3.4 करोड़ रुपये एम्स भुवनेश्वर को दान किये हैं. यह राशि स्त्री रोग संबंधी कैंसर अनुसंधान और सामुदायिक ऑन्कोलॉजी सेवाओं को सुदृढ़ करने में उपयोग की जायेगी.
दान की राशि से एक कोष बनाया जायेगा : डॉ अशुतोष बिस्वास
1945 में मेडिकल डिग्री प्राप्त करने वाली और 1986 में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज, ब्रह्मपुर से सेवानिवृत्त प्रो लक्ष्मी बाई को महिलाओं के स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके लंबे योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है. उनका यह कदम एम्स भुवनेश्वर की चिकित्सा गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों और समाज के वंचित वर्गों के प्रति सेवा भावना में उनके गहरे विश्वास को दर्शाता है. एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक डॉ अशुतोष बिस्वास ने इस योगदान को संस्थान के अनुसंधान, चिकित्सा शिक्षा और उच्च गुणवत्ता वाली रोगी देखभाल के प्रति एक बड़ी स्वीकृति बताया. दान की राशि से एक कोष बनाया जायेगा, जिसका ब्याज कैंसर अनुसंधान और सामुदायिक सेवाओं पर खर्च होगा. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेषज्ञ पर्यवेक्षण समिति भी गठित की गयी है. शताब्दी उत्सव के तहत एम्स टीम ने प्रो बाई के ब्रह्मपुर स्थित आवास पर जाकर उन्हें सम्मान और शुभकामनाएं दीं.
राष्ट्रपति ने प्रो लक्ष्मीबाई को सौवें जन्मदिन पर बधाई दी, एम्स को दान देने के लिए सराहा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को प्रोफेसर के लक्ष्मीबाई को उनके 100वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कैंसर के इलाज के लिए एम्स-भुवनेश्वर को 3.4 करोड़ रुपये की अपनी बचत दान करने की उनकी असाधारण उदारता के लिए उन्हें सराहा. राष्ट्रपति मुर्मू ने प्रोफेसर लक्ष्मीबाई को लिखे एक आधिकारिक पत्र में उनके नेक योगदान की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि एम्स-भुवनेश्वर गरीबों और वंचितों के लिए कैंसर देखभाल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उनके उदार सहयोग का सर्वोत्तम एवं प्रभावी उपयोग करेगा. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर लक्ष्मीबाई जैसे दयालु और जिम्मेदार नागरिकों का सहयोग देश भर में अन्य लोगों के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण में सरकार की योजनाओं का समर्थन करने के लिए आगे आने में प्रेरित करेगा. एम्स-भुवनेश्वर ने एक बयान में राष्ट्रपति के उत्साहवर्धक शब्दों और उदारता के अनुकरणीय कार्य की तारीफ करने पर उनका आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
