Jharsuguda News:दुलदुली उत्सव व पल्लीश्री मेला बीटीएम ग्राउंड में एक जनवरी से होगा
Jharsuguda News: जिला स्थापना दिवस व दुलदुली-2026 को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी बैठक आयोजित हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये.
Jharsuguda News: जिला स्थापना दिवस और जिला स्थापना दिवस समारोह ‘दुलदुली-2026’ की तैयारी को लेकर गुरुवार को एक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधीश और जिला कल्चरल काउंसिल के चेयरमैन कुणाल मोतीराम चव्हाण ने की. इसमें अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई, उप- जिलाधीश सव्यसाची पंडा शामिल हुए.
पिछले साल के बजट का लेखाजोखा प्रस्तुत किया
बैठक में जिलाधीश ने कला और संस्कृति को बचाये रखने के लिए स्थापना दिवस और उत्सव के आयोजन में सभी का सहयोग मांगा. जिला संस्कृति अधिकारी अजय जेना ने शुरुआती जानकारी दी. विमलेंदु भोल ने पिछले साल के बजट का लेखाजोखा प्रदान किया. हर साल की तरह जिला स्थापना दिवस के साथ एक जनवरी को दुलदुली उत्सव और पांच दिन का पल्लीश्री मेला बीटीएम ग्राउंड में होगा. यह भी तय किया गया कि उत्सव का एक दिन सिर्फ महिलाएं ही मैनेज करेंगी. सदस्यों ने उत्सव के सफल आयोजन के लिए सुझाव दिये. हर शाम, नेशनल, स्टेट और लोकल लोक कला और क्लासिकल ग्रुप्स को बुलाकर कल्चरल प्रोग्राम पेश किये जायेंगे. यह तय किया गया है कि उत्सव के तहत अलग-अलग प्रोग्राम्स को सफलतापूर्वक करने के लिए संबंधित कमेटियों की अलग-अलग मीटिंग्स की जायेंगी.
राजगांगपुर में 19 से 22 दिसंबर तक मनाया जायेगा झरझरा महोत्सव
झरझरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को एक बैठक बीजू पटनायक कल्याण मंडप में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विभूति भूषण भोई ने की. इसमें महोत्सव के आयोजन के लिए 19 से 22 दिसंबर तक की तिथि तय की गयी. इस बैठक में झरझरा महोत्सव के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने स्वागत भाषण दिया और शांति और सौहार्द के साथ महोत्सव मनाने का आह्वान किया. महासचिव अशोक दास ने बैठक का संचालन किया और आयोजन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया. स्थानीय थाना प्रभारी विजय किशोर दास ने महोत्सव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक में पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार बेहुरा, मोहन अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष आशफाक अहमद, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पवन कुमार घोगड़िया, वरिष्ठ सदस्य कुलदीप सिंह, पूर्ण चंद्र पाढ़ी, अफजल अहमद, राजेंद्र कुमार बेहरा, सुरेश लाकड़ा, संचिता महापात्र, प्रियदर्शनी भोई, कुशल सिंह, तन्मय सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे. बैठक में कुछ सदस्यों के निधन और कुछ की अनुपस्थिति के कारण नये सदस्यों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. बैठक का समापन सुजाता दास ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
