Rourkela News: पानी का पाइप बिछाने के लिए सड़क खोदकर भूला विभाग, राजगांगपुरवासी परेशान

Rourkela News: पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए वाटको की ओर से राजगांगपुर शहर में जगह-जगह खुदाई किये जाने से लोगों को परेशानी हो रही है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 23, 2025 11:57 PM

Rourkela News: राजगांगपुर शहर में घर-घर पानी पहुंचाने की योजना के तहत पूरे शहर में वाटको की ओर से पानी के पाइप का जाल बिछाया जा रहा है. साथ ही घर-घर पानी का पाइप पहुंचाया जा रहा है. लेकिन वाटको की लापरवाही से शहर की हर गली में गड्ढे ही गड्ढे बन गये हैं. जिससे लोगों को आने जाने में काफी तकलीफ हो रही है. शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कानों में जू नहीं रेंग रही.

विभागीय लापरवाही के कारण हो रहीं दुर्घटनाएं

जिस ठेकेदार को पाइप बिछाने का कार्य दिया गया है, वह सड़क को खोदकर पाइप का कनेक्शन तो कर रहा है, लेकिन नियमानुसार गड्ढे को भरकर पहले की तरह सड़क को दुरुस्त नहीं कर रहा है. कुछ महीनों पहले वार्ड नंबर-12 में मिलन सिनेमा के सामने रेल लाइन से राजीव चौक की ओर की सड़क पर पाइप लाइन बिछायी गयी है. लेकिन सड़क खोदने के बाद उसको दुरुस्त नहीं किया गया. शुक्रवार को हुई बारिश के कारण खुदी हुई मिट्टी बहकर सड़क पर आ गयी, जिससे सड़क पर कीचड़ फैल गया. इससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. दो पहिया वाहन फिसलने से कई दुर्घटनाएं हुई हैं. आगामी दिनों में ईद तथा उसके रामनवमी का पर्व है. ईद की नमाज पढ़ने जाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस सड़क का इस्तेमाल करेंगे. इसी तरह छह अप्रैल को रामनवमी के दिन वार्ड नंबर-12, 13 व 19 से अखाड़ा इसी रास्ते से आकर सुभाष चौक में जुलूस में जुड़ेंगे. जिसको लेकर सभी संशय में हैं.

नपा ने जारी की नाटिस, दो दिन में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

पार्षद सुमन शर्मा ने इसकी शिकायत वाटको विभाग सहित राजगांगपुर नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी (इओ) विक्टर सोरेन से की थी. जिस पर उन्होंने बताया कि वाटको विभाग को नोटिस जारी कर दो दिनों में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उम्मीद है कि सोमवार से कार्य प्रारंभ होकर जल्द ही पूरा होगा. नगरपालिका की ओर से इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है