Rourkela News: देशभक्त, नि:स्वार्थ लोकसेवक व प्रखर राजनीतिज्ञ थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय : भाजपा उपाध्यक्ष

Rourkela News: भाजपा राउरकेला सांगठनिक जिला ने अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 26, 2025 11:46 PM

Rourkela News: सेक्टर-3 स्थित भाजपा जिला कार्यालय परिसर में भाजपा राउरकेला सांगठनिक जिला की ओर से भारतीय जनसंघ के प्रखर राष्ट्रीय नेता, अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती गुरुवार को मनायी गयी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सुकेशी ओराम शामिल हुईं और पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला प्रवक्ता गंगाधर दाश और अन्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश अग्रवाल शामिल हुए.

प्रशासनिक सेवा में नहीं जाकर साबित की देशभक्ति

मुख्य अतिथि सुकेशी ओराम ने दीनदयाल को एक देशभक्त, मानवतावादी नेता, नि:स्वार्थ लोकसेवक, प्रखर राजनीतिज्ञ, प्रतिष्ठित समाज विज्ञानी और प्रखर बुद्धिजीवी बताया. उन्होंने कहा कि उनका जीवन बचपन से ही कठिन और दुखद था. कानपुर से गणित में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद अपनी मां के कहने पर उन्होंने राज्य प्रशासनिक अधिकारी के पद के लिए परीक्षा दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया, किंतु गोरों की गुलामी न करने के दृढ़ निश्चयी दीनदयाल प्रशासनिक सेवा में नहीं गये. इस प्रारंभिक घटना से उनकी देशभक्ति और स्वतंत्र चेतना की गहरी पहचान हुई.

1951 में भारतीय जनसंघ का महामंत्री नियुक्त किया गया

वे 1937 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संपर्क में आये और 1942 में विधिवत रूप से उसमें शामिल होकर पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में संघ कार्य में जुट गये. मात्र तीन वर्ष के अनुभव के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रचारक के रूप में कार्यभार संभाला. 1951 में उन्हें भारतीय जनसंघ का महामंत्री नियुक्त किया गया. 1955 में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निधन के बाद उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाला. 11 फरवरी, 1968 को जब वे लखनऊ से पटना ट्रेन से यात्रा कर रहे थे, तो मुगलसराय रेलवे प्लेटफॉर्म पर उनका शव मिला था. उनकी असामयिक मृत्यु का कारण आज भी रहस्य है. उन्होंने राष्ट्र धर्म नामक मासिक, पांचजन्य नामक साप्ताहिक और स्वदेश नामक दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित किया. उनकी राष्ट्रवादी विचारधारा धारा 370 को समाप्त करने की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लागू किया है, जिन्होंने उनके आत्मज्ञान और मानव एकता के दर्शन पर आधारित विचारों को लागू किया है. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शशांक शेखर जेना ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सरोज कुमार दास ने किया, कार्यक्रम में जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ स्तर के वरिष्ठ कार्यकर्ता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है