Rourkela News: आरएसपी में 5एस निगरानी लेखा परीक्षा, रोल शॉप, ऑक्सीजन प्लांट और मैकेनिकल शॉप की हुई ऑडिट
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में एक दिवसीय 5एस निगरानी लेखा परीक्षा आयोजित की गयी.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में एक दिवसीय 5एस निगरानी लेखा परीक्षा आयोजित की गयी. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) आतिश चंद्र सरकार ने कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) सम्मेलन कक्ष समागम में आयोजित उद्घाटन और समापन दोनों समारोहों की अध्यक्षता की. इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (बीइ और आइइडी) राकेश वर्मा उपस्थित थे.
रोल शॉप-5 पहली बार लेखा परीक्षा के लिए प्रस्तावित
बैठक में संबंधित विभागों के संबद्ध अधिकारियों ने भाग लिया. यह लेखा परीक्षा क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआइ), सिकंदराबाद के सीओओ (टीक्यूएम) सुनील श्रीवास्तव और क्यूसीएफआइ, राउरकेला शाखा के सचिव एससी प्रसाद द्वारा की गयी. आरएसपी में 5एक कार्यान्वयन के तहत, जिन तीन इकाइयों में ऑडिट किया गया, वे थे रोल शॉप, ऑक्सीजन प्लांट और मैकेनिकल शॉप. पहली बार, रोल शॉप विभाग के अंतर्गत एचएसएम-2 स्थित रोल शॉप-5 को लेखा परीक्षा के लिए प्रस्तावित किया गया और लेखा परीक्षकों द्वारा इसे सफलतापूर्वक 5एस प्रणाली में शामिल किया गया. लेखापरीक्षकों ने संचालन समिति समीक्षा अभिलेख, जागृति समीक्षा अभिलेख, सूक्ष्म-स्तरीय समीक्षा अभिलेख, स्व-लेखापरीक्षा एवं प्रबंधन लेखापरीक्षा अभिलेख, तथा गृह व्यवस्था एवं रखरखाव अनुसूचियों के साथ-साथ स्थल भ्रमण का भी लेखापरीक्षा किया. लेखापरीक्षा का समन्वय महाप्रबंधक प्रभारी (बीइ) अनुबिंदो मोहंती और बीइ समूह द्वारा किया गया. लेखापरीक्षित विभागों ने व्यापक गृह व्यवस्था, फर्श चिह्नांकन, अप्रयुक्त पुर्जों, औजारों और उपकरणों का निपटान तथा पुर्जों और संयोजनों की पुनर्व्यवस्था का कार्य किया. प्रत्येक वस्तु और गतिविधि के लिए निर्दिष्ट स्थान भी स्थापित किये गये. तीनों विभागों को 5एस प्रमाणन जारी रखने के लिए सफलतापूर्वक अनुशंसित किया गया.
आरएसपी में नये प्लेट मिल की महामरम्मत ‘शून्य क्षति’ के साथ सफलतापूर्वक संपन्न
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) की महामरम्मती 10 दिनों की नियोजित अवधि (अर्थात तीन से 12 नवंबर तक) सफलतापूर्वक पूरी कर ली गयी. यह व्यापक मरम्मत अभियान शून्य क्षति के दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया और सावधानीपूर्वक योजनाबद्धता के साथ और टीम वर्क के माध्यम से सुरक्षित, व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से निष्पादित किया गया. इस महामरम्मत के दौरान, रीहीटिंग फर्नेस, रोलिंग मिल स्टैंड, फिनिशिंग लाइन उपकरण और कई संबंधित सहायक उपकरणों जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों की पूरी तरह से मरम्मत की गयी और निर्धारित समय के अनुसार उनका रखरखाव किया गया. नियमित निवारक और सुधारात्मक रखरखाव कार्यों के अलावा, कई पहली बार और अभिनव गतिविधियां सफलतापूर्वक संपन्न की गयीं, जिनमें रीहीटिंग फर्नेस (आरएचएफ) की एमिसिविटी कोटिंग, पूरे स्केल चैनल की मशीनीकृत स्केल सफाई, स्केल पिट क्रेन ट्रॉली का प्रतिस्थापन, आरएचएफ चार्जिंग साइड लिंटेल प्रतिस्थापन, 4डी एसटीएस पिंच रोल का प्रतिस्थापन और फिनिशिंग लाइन एल-1 सिस्टम अपग्रेडेशन शामिल हैं. महामरम्मत अवधि के दौरान सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया. आरएचएफ के पास एक सेफ्टी कॉर्नर की स्थापना, यू सील ड्रेन वाल्व लॉकिंग का कार्यान्वयन, विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टूलबॉक्स वार्ता (टीबीटी), सीमित स्थान और ऊंचाई कार्य परमिट (पीटीडब्ल्यू) जारी करना और भूमिगत स्केल चैनलों में ऑक्सीजन के स्तर की दैनिक निगरानी जैसी पहलों को लगन से किया गया. पूरा अभियान ‘शून्य क्षति’ के साथ संपन्न हुआ, जिसमें किसी भी घटना या दुर्घटना की सूचना नहीं मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
