ओडिशा 24 घंटे में कोरोना के 141 मरीज मिले, राज्य सरकार ने मांगे 50 हजार टीके

राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य करने के संबंध में राज्य सरकार निर्णय करेगी.

By Prabhat Khabar | April 12, 2023 9:23 AM

राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 141 नये मामले सामने आये हैं. कुल 16 जिलों से ये संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 731 हो गयी है. इन मरीजों में से 18 अस्पताल में चिकित्सित हो रहे हैं. राज्य के जन स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरंजन मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि कोरोना की टेस्टिंग के दौरान पाॅजिटिविटी की बात करें, तो ओडिशा का पाॅजिटिविटी दर राष्ट्रीय दर से कम है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पाॅजिटिविटी की दर जहां 6.9 प्रतिशत है वहीं ओडिशा में यह 2.8 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की टेस्टिंग भी काफी अधिक हो रही है.

टीके उपलब्ध कराने के लिए केंद्र को लिखा पत्र

राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस कारण ओडिशा को 50 हजार टीके उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. राज्य के परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्राही ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में मास्क पहनने को अनिवार्य करने के संबंध में राज्य सरकार निर्णय करेगी.

Also Read: ओडिशा में बढ़ी तपीश, झारसुगुड़ा राज्य में सबसे गर्म, 40.40 पहुंचा तापमान

उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की भयावहता कम है. इस कारण लोग इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. कोरोना संक्रमितों में से काफी कम लोग अब अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. आइसीयू के इस्तेमाल की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. इन सब के बावजूद राज्य सरकार कोविड की स्थिति को लेकर जागरूक है. समीक्षा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version