Bhubaneswar News: डीजीपी ने अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर लगातार नजर रखने का दिया निर्देश
Bhubaneswar News: ईद, रामनवमी और हनुमान जयंती के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर ओडिशा के पुलिस महानिदेशक ने समीक्षा बैठक की.
Bhubaneswar News: ईद-उल-फितर, रामनवमी और हनुमान जयंती से पहले ओडिशा के पुलिस महानिदेशक योगेश बहादुर खुरानिया की अध्यक्षता में राज्य पुलिस मुख्यालय, कटक में एक समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हई. इसमें बताया गया कि ईद 31 मार्च, रामनवमी छह अप्रैल और हनुमान जयंती और महाविशुव संक्रांति 14 अप्रैल को मनायी जायेगी.
हर समय सतर्क रहने और योजनाबद्ध कार्रवाई की सलाह दी
वर्चुअल रूप से आयोजित इस बैठक में डीजीपी श्री खुरानिया ने वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि उपरोक्त सभी त्योहार व्यवस्थित तरीके से मनाये जायें. डीजीपी ने पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने हर समय सतर्क रहने और किसी भी घटना के बारे में अग्रिम जानकारी प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाने और इसके लिए तत्काल, योजनाबद्ध कार्रवाई करने की सलाह दी. उन्होंने विशेष रूप से विभिन्न समय पर सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं पर लगातार नजर रखने पर जोर दिया.
जिलों के एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश
समीक्षा बैठक में जिलों में कार्यरत साइबर सेल द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर 24 घंटे नजर रखे जने, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सक्रिय करने के लिए राज्य अपराध शाखा की ओर से विशेष कार्यशाला आयोजित करने, संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त, सख्त चेकिंग, जुलूसों पर प्रतिबंध, शहर के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाना, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरे लगाना, शांति समितियों का गठन और विभिन्न समूहों के साथ बैठकें, स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करना, आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना, अफवाह फैलाने वालों की पहचान करना, पैदल यात्रा और बाइक रैली के दौरान विशेष पुलिस सुरक्षा पर जोर दिया गया. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को यह व्यवस्था अपनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए हमेशा तैयार रहने का भी निर्देश दिया है.आम लोगों व पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचाने के लिए व्यवस्था करने को कहा
उक्त त्योहारों के दौरान भीषण गर्मी पड़ने की संभावना को देखते हुए डीजीपी श्री खुरानियां ने आम लोगों और ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया. बैठक में सुरक्षा महानिदेशक (अपराध शाखा) विनयतोष मिश्रा, अतिरिक्त सुरक्षा महानिदेशक (आधुनिकीकरण) सौमेंद्र प्रियदर्शी, अतिरिक्त सुरक्षा महानिदेशक (कानून व्यवस्था) संजय कुमार मौजूद थे. अतिरिक्त सुरक्षा महानिदेशक (एचआरपीसी) यतींद्र कोयल, डीआइजीपी (प्रोविजनिंग) चरण सिंह मीना, डीआइजीपी (कार्मिक) जुगल किशोर कुमार बनोठ, डीसीपी (कटक) खिलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
