Bhubaneswar News: नुआपड़ा उपचुनाव: आठ निर्दलीय समेत 14 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
Bhubaneswar News: नुआपड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में मंगलवार को वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान की तैयारियां पूरी कर ली है.
Bhubaneswar News: ओडिशा के बहुचर्चित नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान मंगलवार (11 नवंबर) को होगा. निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस उपचुनाव में कुल 14 उम्मीदवार, जिनमें आठ निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं.
बीजद विधायक के निधन के बाद कराया जा रहा उपचुनाव
यह उपचुनाव बीजू जनता दल (बीजद) के दिवंगत विधायक राजेंद्र ढोलकिया के निधन के बाद अनिवार्य हुआ. दिलचस्प रूप से, उनके पुत्र जय ढोलकिया इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, पूर्व मंत्री स्नेहानागिनी छुरिया बीजद उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने घासीराम माझी को मैदान में उतारा है. मुख्य दलों के अलावा, समाजवादी पार्टी के रामकांत हाति, बहुजन मुक्ति पार्टी के हेमंत टांडी और ओडिशा जनता दल के शुकधर डांडसेना भी चुनावी मैदान में हैं. साथ ही, आठ निर्दलीय प्रत्याशी अश्रय महांदन, चक्रांत जेना, भुवनलाल साहू, किशोर कुमार बाग, नीता बाग, लक्ष्मीकांत टांडी, भक्तबंधु धरुआ और लोचन माझी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
कुल 358 बूथ, 47 संवेदनशील घोषित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय के अनुसार, नुआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 358 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 47 को संवेदनशील घोषित किया गया है. सीइओ ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा, जबकि अन्य बूथों पर मतदाता शाम 5:00 बजे तक वोट डाल सकेंगे. मतगणना 14 नवंबर को की जायेगी. जिला प्रशासन ने सोमवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को भेज दिया. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित आठ अति संवेदनशील बूथों पर मतदान कर्मियों और इवीएम को पहुंचाने के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर तैनात किया गया. चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों सहित पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. प्रशासन ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.दो लाख 53 हजार मतदाता चुनेंगे अपना नेता
नुआपाड़ा उपचुनाव में मंगलवार को कुल दो लाख 53 हजार 624 मतदाता अपना नेता चुनेंगे. इनमें एक लाख 24 हजार 108 पुरुष और एक लाख 29 हजार 495 महिला, 1786 वरिष्ठ नागरिक, 9429 युवा एवं 3988 दिव्यांगजन मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नुआपाड़ा कलेक्टर एवं जिला चुनाव अधिकारी (डीइओ) मधुसूदन दाश ने बताया कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है और 358 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 14 कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा, अनियमितताओं या आपात स्थितियों से तुरंत निपटने के लिए 35 मोबाइल गश्ती दल और सात त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात हैं. डीइओ ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर छह कर्मी, एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी और एक माइक्रो-ऑब्जर्वर तैनात होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
