Rourkela News: नाइनटीन ट्वेंटी बूथ बांग्ला ने एसएस नाइन स्टार को हराकर जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

Rourkela News: गणुआ में 16वें नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया है. इसमें नाइनटीन ट्वेंटी बूथ बांग्ला की टीम खिताब जीता.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 10, 2025 11:22 PM

Rourkela News: कोइड़ा प्रखंड की मालदा पंचायत के अंतर्गत गणुआ में इस साल भी गणुआ मिनी स्टेडियम में स्पोर्टिंग क्लब गणुआ की ओर से 16वां नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार को इसका समापन हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मण मुंडा, जबकि अन्य अतिथियों में एमजीएम मिनेरल्स के अधिकारी सत्यजीत पंडा, एमजी मोहंती माइंस मैनेजर अशोक मोहंती, श्रमिक नेता प्रभात पंडा, कोइड़ा जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, स्थानीय सरपंच सुरुबाली पात्र, बलदा पंचायत सरपंच वरुण नायक और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बादल बारिक शामिल थे.

एसएस नाइन स्टार को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

टूर्नामेंट में राज्य और राज्य के बाहर से 32 टीमों ने भाग लिया और फाइनल मैच एसएस नाइन स्टार और नाइनटीन ट्वेंटी बूथ बांग्ला के बीच हुआ. जिसमें नाइनटीन ट्वेंटी बूथ बांग्ला ने विरोधी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया और इस साल के टूर्नामेंट का चैंपियन बना. इसी प्रकार दो महिला टीमों के बीच एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया, जिसमें जेएसडब्ल्यू जजांग महिला टीम ने टाटा स्टील जोड़ा महिला टीम को 1-0 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.

विजेता टीम को मिला 1.80 लाख का पुरस्कार

अंत में एक पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ने चैंपियन टीम को 1,80,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 1,20,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी, सेमीफाइनलिस्ट केकेएफसी और सीआइटीयू दोनों को 60,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ स्कोरर, डिफेंडर और गोलकीपर को नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी. महिला टीम को 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ एक ट्रॉफी प्रदान की गयी. स्पोर्टिंग क्लब गणुआ की ओर से अध्यक्ष तपन कुमार पात्र, उपाध्यक्ष दिवाकर नायक, सचिव रंजीत नायक, कोषाध्यक्ष बीजू पात्र, टिकेश्वर पात्र, योगेश्वर पात्र, दिलीप महाकुड़ सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाया. आयोजन में मुख्य आकर्षण ओडिया फिल्म अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ विदुष्मिता दाश और कॉमेडी यूट्यूबर सुवेंदु गिरि (काका नायडू) रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साहवर्धन किया. सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के बावजूद यह एक भव्य आयोजन था और 15 हजार से ज़्यादा दर्शक खेल देखने आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है