Rourkela News: एनआइ एक्ट के 32 मामलों का निपटारा कर 36,21,325 रुपये की वसूली

Rourkela News: राउरकेला में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निपटारा किया गया. इसमें करोड़ों रुपयों की वसूली की गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 13, 2025 11:30 PM

Rourkela News: उदितनगर के बिरजापाली स्थित राउरकेला कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. इसमें माेटर वाहन दुर्घटना, समाधान योग्य फौजदारी मामले, मनी रिकवरी समेत अन्य कई मामलों का निपटारा करने के साथ जुर्माना की वसूली की गयी.

110 मोटर एक्सीडेंट क्लैम केस में 53 का निपटारा

इस लोक अदालत में क्रिमिनल कंपाउंडेबल के 15 में से चार मामलों का निपटारा किया गया. एनआइ एक्ट में 387 में से 32 का निपटारा कर 36,21,325 रुपये, मनी रिकवरी के 59 मामलों में 10 का निपटारा कर 73,29,914 रुपये, 110 मोटर एक्सीडेंट क्लैम केस में 53 का निपटारा कर 5,43,20,000 रुपये, अन्य सिविल केस में 50 से एक का निपटारा कर 40,000 रुपये की वसूली की गयी. वहीं मैट्रीमनी डिस्प्यूट में 66 में से 39 का समाधान हुआ. जमीन अधिग्रहण के दो केस में किसी का भी फैसला नहीं हुआ.

विभिन्न अदालतों के जज ने मामलों का निपटारा किया

इसमें राउरकेला फैमिली कोर्ट की जज लीली सेनापति,फर्स्ट एडीजे सह थर्ड एमएमसीटी एमआर शतपथी, सेकेंड एडीजे सह फिफ्त एमएसीटी राउरकेला रंजीता ज्योतिषी, सीनियर सिविल जज राउरकेला मोनालिसा पटनायक, सीनियर सिविल जज सह कॉमर्शियल कोर्ट अभिजीत कुमार पुरोहित, पानपोष एसडीजेएम परवीन मंडल, सीजे (जेओ) जेएमएफसी राउरकेला प्रदोष दाश, जेएमएफएल (रूरल) राउरकेला अमित कुमार बेहेरा, जेएमएफसी राउरकेला शर्मिष्ठा सेठी, एडीशनल सिविल जज सह जेएमएससी राउरकेला स्पंदन पटनायक ने विविध मामलों का निपटारा किया. इसमें कोर्ट के कर्मचारियों से लेकर राउरकेला वकील संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों का भी सहयोग रहा.

राजगांगपुर : आठ मामलों का हुआ निपटारा

राजगांगपुर कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. इसमें कुल आठ मामलों का निपटारा हुआ. जिसमें कुल 35 लाख 70 हजार 200 रुपये वसूले गये. चार सिविल केस से 35 लाख 200 रुपये, दो वैवाहिक केस में 10 हजार तथा दो चेक बाउंस के केस में साठ हजार रुपयों की वसूली की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है