Rourkela News: राउरकेला में एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर की जल्द हो स्थापना
Rourkela News: सांसद बलभद्र माझी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राउरकेला में एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना जल्द करने का अनुरोध किया है.
Rourkela News: एनआइटी राउरकेला के एल्युमिनि सह नवरंगपुर सांसद बलभद्र माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राउरकेला में एमएसएमइ टेक्नोलॉजी सेंटर (टेक हब) जल्द से जल्द शुरू कराने का अनुरोध किया है. इसके लिए सचेतन नागरिक मंच, राउरकेला के अध्यक्ष बिमल बिसी ने नयी दिल्ली में सांसद माझी से मिलकर उनके प्रति आभार जताया है. साथ ही उन्होंने सांसद माझी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर राउरकेला के लिए प्रस्तावित विकास परियोजनाओं पर चर्चा की. इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर उनसे सहयोग की कामना की.
2018 में मिली थी परियोजना को मंजूरी, अब तक नहीं हुई प्रगति
प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में सांसद माझी ने कहा है कि कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने नवंबर, 2018 में राउरकेला में टेक्नोलॉजी सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी थी. यह केंद्र स्थानीय उद्यमों को उन्नत विनिर्माण तकनीक समर्थन और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है. इस सेंटर के निर्माण से छह हजार से अधिक युवाओं के लिए रोजगार का सृजन होगा. वहीं यह सेंटर अंचल का औद्योगिक विकास करने में भी मददगार साबित होगा.
ओडिशा सरकार ने आवंटित कर दी है 14.45 एकड़ जमीन
माझी ने कहा है कि इस सेंटर के लिए ओडिशा सरकार ने पहले ही 14.45 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है और 10 जून, 2022 को एनआइटी राउरकेला के पास कंटाझरण में जमीन का कब्जा सौंप दिया गया है. लेकिन सात साल बाद भी परियोजना को जमीन पर उतारने में कोई प्रगति नहीं हुई है. इससे स्थानीय लोगों, विशेष रूप से युवाओं में निराशा और असंतोष है, जो रोजगार-उन्मुख कौशल विकास की आशा कर रहे थे. माझी ने प्रधानमंत्री से इस परियोजना को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
