Sambalpur News: पांचवीं पास होमगार्ड पद के लिए इंजीनियर से लेकर एमबीए भी हुए परीक्षा में शामिल
187 पदों के लिए नौ हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पहुंचे थे
Sambalpur News : संबलपुर पुलिस ने मंगलवार को होमगार्ड नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की. इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास है, लेकिन इसमें उच्च शिक्षित परीक्षार्थी भी शामिल हुए. संबलपुर पुलिस जिला के 24 थाना अंचलों से 187 पदों के लिए नौ हजार से भी अधिक परीक्षार्थी पहुंचे थे. लेकिन इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों की शैक्षणिक योग्यता हैरान करने वाली है. कई ग्रेजुएट, इंजीनियर, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा, आइटीआइ और कंप्यूटर साइंस डिग्रीधारी परीक्षा में शामिल हुए. इस जॉब के लिए दैनिक वेतन 612 रुपये है, जो हर महीने 18,360 रुपये होता है. मंगलवार की सुबह जमादारपाली एयर स्ट्रिप पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. रिपोर्टिंग टाइम सुबह 6 बजे से थी, लेकिन उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे फील्ड में एंट्री दी गयी. बाद में सुबह 10.30 बजे परीक्षा का प्रश्न पत्र दिया गया. साथ ही 20 मार्क्स के लिए 30 मिनट का पैराग्राफ लिखने काे दिया गया. इसके बाद एक घंटे का 30 अंकों की सामान्य ज्ञान परीक्षा हुई.संबलपुर एसपी मुकेश भामू की देखरेख में तीन एडिशनल एसपी, 24 इंस्पेक्टर, 86 एसआइ और एएसआइ समेत 100 से ज़्यादा होमगार्ड और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
