Rourkela News: एसिड रिसाव से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट के पीबीएस व सीपीसी-1 के डीएम प्लांट में एसिड रिसाव से बचाव की तैयारियों पर मॉक ड्रिल आयोजित हुआ.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 29, 2025 12:31 AM

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के पावर एवं ब्लोइंग स्टेशन (पीबीएस), कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सीपीपी-1) के डीएम प्लांट में एसिड रिसाव पर एक मॉक ड्रिल 26 नवंबर को आयोजित की गयी, ताकि आपातकालीन तैयारियां को को बढ़ाया जा सके और एसिड रिसाव से होने वाली किसी भी स्थिति के लिए तैयारी पक्की की जा सके. कानूनी जरूरत के तहत यह अभ्यास आरएसपी के ऑनसाइट आपदा प्रबंधन प्रणाली के असर और इसमें शामिल लोगों की तैयारी का अंदाजा लगाने के लिए की गयी थी.

तीन टीमों ने 18 मिनट में पूरा किया अभ्यास

यह मॉक ड्रिल सुबह 11:10 बजे शुरू हुई, और साइट घटना नियंत्रक, मुख्य महाप्रबंधक (पावर) और विभागाध्यक्ष सीपीपी-1 दीपक रॉय ने सुबह 11:28 बजे स्थिति को नियंत्रण में बताया. पूरे ग्रुप को तीन टीमों में बांटा गया था, लड़ाकू दल, बचाव दल और सहायक दल. लड़ाकू दल का सीपीपी-1 के वरिष्ठ प्रबंधक, डी यादव ने नेतृत्व किया, उनके साथ सीपीपी-1 के जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट एम आलम थे, जबकि बचाव दल का सीपीपी-1 के वरिष्ठ प्रबंधक ए आनंद ने नेतृत्व किया, उनके साथ सीपीपी-1 के उप प्रबंधक जे विष्णुवर्धन थे. सहायक दल का सीपीपी-1 के वरिष्ठ प्रबंधक सीके सिन्हा और सीपीपी-1 के प्रबंधक ए जेना ने नेतृत्व किया. सभी टीमों ने अच्छे से काम किया और पूरा अभ्यास 18 मिनट के अंदर सफलतापूर्वक संपन्न किया. मॉक ड्रिल को महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) केपीएस ठाकरे, उप महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) एम सोनकुसरे और सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं, व्यावसायिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, और सीपीपी-1 के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने देखा. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टीम ने सुरक्षित काम सुनिश्चित करने और व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके को घेरकर अभ्यास में अहम भूमिका निभायी.

अधिकारियों ने अभ्यास की तारीफ की, सुधार के सुझाव दिये

अभ्यास के आखिर में मुख्य महाप्रबंधक (पावर) और महाप्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) ने एक समीक्षा किया. वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी अभ्यास की तारीफ की और कुछ क्षेत्र में सुधार के सुझाव दिये. इस अभ्यास को महाप्रबंधक (ओएंडएम, सीपीपी -1) एनसी परिडा, उप महाप्रबंधक (विद्युत) और विभागीय सुरक्षा अधिकारी, सीपीपी -1 आरके रंजन, सहायक महाप्रबंधक, सीपीपी -1 डीके राउतराय ने मुख्य महाप्रबंधक (पावर) दीपक रॉय के मार्गदर्शन में समन्वित किया. सीपीपी-1 और सभी संबंधित विभागों ने सामूहिक भागीदारी द्वारा इस अभ्यास को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है