Rourkela News: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वैश्विक नेता बनने जा रहा भारत : सेनापति

Rourkela News: सेक्टर-3 कार्यालय में रघुनाथपाली विस क्षेत्र के सक्रिय भाजपा सदस्यों की बैठक आयोजित हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 17, 2025 1:07 AM

Rourkela News: सेक्टर-3 भाजपा कार्यालय परिसर में बुधवार को रघुनाथपाली विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता करते हुए भाजपा की जिला अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेट्टा ने स्वागत भाषण दिया. विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने का आह्वान

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर 11 साल की यात्रा पर चर्चा की. कहा कि भारत अर्थव्यवस्था, सीमा की सुरक्षा, विकास समेत विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक नेता बनने जा रहा है. वरिष्ठ नेता हलपानी माझी ने भाजपा की चुनावी सफलता और संगठनात्मक विस्तार पर विचार व्यक्त करते हुए सुझाव दिया कि संगठन को सक्रिय और मजबूत बनाने के लिए लोगों से घर-घर जाकर मिलना चाहिए और उन्हें भाजपा की विचारधारा और नीतियों से अवगत कराना चाहिए. वरिष्ठ नेता दिलीप पटनायक ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाये गये बदलावों पर प्रकाश डाला और कहा कि भाजपा के शासन ने देश में क्रांतिकारी बदलाव लाया है. रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने राज्य में भाजपा शासन के 10 माह के दौरान राउरकेला के समग्र विकास के लिए उठाये गये विभिन्न कदमों और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया तथा सभी के विकास पर जोर दिया.

सक्रिय सदस्य की उपयोगिता के बारे में बताया

राज्य कार्यकारिणी सदस्य जगबंधु बेहेरा ने अपने भाषण में सक्रिय सदस्य और उनके कार्य क्या होते हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के संयोजक मनोरंजन मुनि ने किया, जबकि सह-संयोजक संतोष कुमार विराट ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस कार्यक्रम के आयोजन में सुशांत महापात्र, ज्ञान रंजन पाणिग्रही, केदार प्रियदर्शी बारिक, आशीष, दीपू दास ने सहयोग किया. कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता गंगाधर दाश, भ्रमरवर बेहेरा, अमरेंद्र शर्मा, मुरली गौड़, सुशील सेठी, मनोज शतपथी, अशोक लेंका, अजय कंसारी, परेश मिश्रा, मनोज स्वांई, रंजीता किसपोट्टा, आलोक नायक, नरेश जेना, संजय भूमिज, प्रभाकर साहू, संजय गौड़, प्रमोद पाढ़ी, राम दीप, ज्योति मंजरी षाड़ंगी, जॉनी रॉबर्ट सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

बीजू पटनायक कल्याण मंडप में भाजपा के राजगांगपुर निर्वाचन मंडल की एक बैठक बुधवार को हुई. सुंदरगढ़ सांगठनिक जिला अध्यक्ष गिरीश साहू ने इसकी अध्यक्षता की. बताया गया कि अभी भाजपा का सांगठनिक पर्व चल रहा है, जिसमें जिला अध्यक्ष तथा सभी मंडल के अध्यक्षों का चुनाव हो गया है, लेकिन कमेटियों का गठन नहीं हुआ है. इसलिए आज निर्वाचन मंडल के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सांसद के जिला प्रतिनिधि वट किशोर मिश्र, राजगांगपुर की पूर्व नगरपाल शशिरेखा सामल, वरिष्ठ नेता महेंद्र माझी, राजगांगपुर से प्रार्थी रहे नरसिंह मिंज, वरिष्ठ नेता दल गोविंद दास, कुलदीप सिंह, युवा नेता रूपक पटेल, राजगांगपुर मंडल अध्यक्ष राजन सोनी मंचासीन थे संगठन को मजबूत करने, डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा आगामी दिनों में होने वाले पंचायत व नगरपालिका चुनाव की तैयारियों जैसे विषययों पर चर्चा हुई. राजगांगपुर नगर, राजगांगपुर ब्लॉक, कुतरा ब्लॉक तथा कलुंगा मंडल से बड़ी संख्या में भाजपा के सक्रिय सदस्य इस बैठक में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है