Rourkela News: बसंती कॉलोनी में मुख्य सड़क खोदकर छोड़ा, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी
Rourkela News: बसंती कॉलोनी में नाला बनाने को लेकर सड़क खोद दी गयी है. लोगों ने ठेकेदार पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया है.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में करोड़ों रुपये की लागत से सड़क और नालियों का निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन काम पूरा नहीं होने से बारिश के मौसम में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मोहल्लों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
संकरी हुई सड़क, आने-जाने में हो रही परेशानी
बसंती कॉलोनी के काली मंडप के पास पिछले दो महीनों से सड़क और नाला का निर्माण हो रहा है, लेकिन काम बीच में अटका हुआ है. सड़क खोदे जाने के कारण यहां आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है और मलबा सड़क किनारे पड़ा होने के कारण वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार नियमों की अनदेखी करते हुए काम बिना किसी सुरक्षा संकेत के कर रहा है. हाल ही में गणेश पूजा के दौरान एक इनोवा कार नाले में गिरने से बची थी. इस मार्ग से शहर के अधिकतर स्कूल बसें और आमो बस भी गुजरती हैं, लेकिन खोदे जाने के कारण सड़क संकरी हो गयी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. राउरकेला महानगर निगम की आयुक्त धीना दस्तगीर ने दुर्गा पूजा से पहले अधिकारियों को सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि के काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिये थे, ताकि त्योहार के दौरान लोगों को कोई समस्या न हो. हालांकि, अब तक लोगों की परेशानियां कायम हैं और वे सड़क निर्माण को जल्द पूरा कराने की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
राउरकेला : मुख्य मार्ग में फटा पाइप, सड़क हुई पानी-पानी
राउरकेला शहर के मुख्य मार्ग में पाइप फट जाने से रोड पर पानी बह रहा है. इससे पानी की बरबादी तो हो ही रही है, साथ ही आम जनता को काफी तकलीफ हो रही है. हरियाणा भवन के बगल में शुक्रवार को रोड के पास पानी का पाइप फट गया, जिससे प्रेशर से पानी रोड पर बह रहा है. इससे स्कूली बच्चों और पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. गाड़ी चलने से पानी के छींटे कपड़ों पर गिर रहे हैं. इसके अलावा पानी के कारण रोड पर फिसलन बढ़ गयी है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं और पानी के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को इस मामले में विशेष ध्यान देने की मांग की गयी है. समाचार लिखे जाने तक इसकी मरम्मत नहीं हो सकी थी तथा पानी सड़क पर लगातार बह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
