Rourkela News: आरएसपी में नेतृत्व एवं प्रबंधन उत्पादकता कार्यशाला शुरू, वरिष्ठ अधिकारियों में बेहतर समझ और कौशल का होगा विकास

Rourkela News: आरएसपी के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नेतृत्व एवं प्रबंधन उत्पादकता कार्यशाला गुरुवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:56 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए नेतृत्व एवं प्रबंधन उत्पादकता कार्यशाला गुरुवार को ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में शुरू हुई. कार्यपालक निदेशक (संकार्य) बीआर पलई उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि थे. जबकि कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एसपाल चौधरी और पूर्व निदेशक, सेल, डॉ शोएब अहमद सम्मानित अतिथि थे. तीन दिवसीय इस कार्यशाला में कुल 25 वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं.

अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया

श्री पलई ने कहा कि एलएएमपी कार्यशाला हमारे भावी अगुवों के मार्ग को सशक्त करेगी और चुनौतियों का सामना करने में उनकी मदद करेगी. लोग हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं और यदि वे विकसित होते हैं, तो आरएसपी विकसित होता है. श्री पलाई ने सभी को कार्यक्रम के बाद एक बेहतर अगुवे के रूप में सामने आने के अवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. अनिल कुमार ने कार्यशाला के पाठ्यक्रम की सराहना की और इसे एक संतुलित और व्यावहारिक दृष्टिकोण बताया. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही सर्वश्रेष्ठ हैं और सत्र विशेषज्ञों को सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ को सामने लाना चुनौतीपूर्ण होगा. एमपी सिंह ने उपस्थित प्रतिभागियों से कार्यशाला को और अधिक संवादात्मक बनाने का आग्रह किया ताकि डॉ शोएब अहमद के समृद्ध अनुभव से सर्वोत्तम अंतर्दृष्टि प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल का उद्देश्य संगठन को हर पहलू में नंबर एक बनाना होना चाहिए. नेतृत्व और प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, पाल चौधरी ने कहा कि दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और किसी संगठन के विकास के लिए उनका प्रभाव बहुत बड़ा है.

चुनौतियों का सामने करने के लिए तैयार होंगे वरिष्ठ अधिकारी

डॉ शोएब अहमद ने कार्यशाला के मुख्य बिंदुओं और तीन दिवसीय कार्यक्रम की मुख्य बातों का सारांश प्रस्तुत किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि वर्तमान नेतृत्व में वास्तविक जीवन के अनुभवों से सीखने से भविष्य में बेहतर नेतृत्व विकसित करने में मदद मिलेगी. शुरुआत में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) पीके साहू द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुई. कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (एलएंडडी) चैताली दास ने किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य नेतृत्व की स्थिति में अधिकारियों को प्रामाणिकता के साथ दूसरों का नेतृत्व करने के लिए बेहतर आत्म-समझ और कौशल विकसित करके टीम में ऊपर, नीचे और पार का नेतृत्व करने में मदद करना है. उप महाप्रबंधक केके जायसवाल और उप प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) एसके शुक्ला ने उद्घाटन समारोह का समन्वय किया. इस अवसर पर मेसर्स इम्पेट्स एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के सत्र विशेषज्ञ आरएल जोसेफ और ए जोसेफ, मुख्य महाप्रबंधक और ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है