Rourkela News: हीट वेव की चपेट में पूरा ओडिशा, झारसुगुड़ा का तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Rourkela News: राउरकेला समेत पूरे पश्चिमी ओडिशा में सोमवार को हीट वेव का प्रभाव दिखा. गर्म हवा के थपेड़ों से जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 21, 2025 11:33 PM

Rourkela News: काल बैसाखी के प्रभाव से हुई बारिश के कारण भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली थी. लेकिन अब पूरा ओडिशा हीट वेव की चपेट में है. सोमवार को झारसुगुड़ा का तापमान राज्य में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राउरकेला में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दोपहर में चल गर्म हवाओं के थपेड़ों की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दो दिन पहले हुई बारिश से गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन रविवार को मौसम का मिजाज बदला और एकबार फिर तेज गर्मी शुरू हो गयी.

सुबह नौ बजे ही तेज धूप और गर्मी का हुआ अहसास

सोमवार को सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास हो रहा था. सुबह नौ बजे ही तेज धूप के कारण घर से बाहर निकलते ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे थे. गर्मी के कारण दोपहर 12 बजे के बाद शहर की सड़कों से लेकर बाजार में चहल-पहल कम ही रही. वहीं गर्मी के बावजूद जरूरी काम से घर से निकलने वाले लोग चेहरे को गमछा से ढंककर, टोपी लगाकर, छाता लेकर निकले थे. इसके अलावा प्यास से गला सूखने के कारण लस्सी स्टाॅल, गन्ना रस स्टाल, तरबूज की दुकान, ठंडा नींबू पानी के स्टाॅल से लेकर आइसक्रीम पार्लरों में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी. वहीं अधिकतर लोग घरों से लेकर कार्यालयाें तक में कूलर व एससी की ठंडक का मजा लेते रहे. भीषण गर्मी के बीच रिक्शा चालक सामान लादकर यहां से वहां पहुंचाने में लगे रहे.

संबलपुर में 42.6, राउरकेला में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान

राज्य माैसम विभाग के अनुसार सोमवार को दोपहर 2.30 बजे तक झारसुगुड़ा में अधिकतम तापमान 44.8, संबलपुर में 42.6, हीराकुद में 41.8, राउरकेला में 41.2, क्योंझर में 37.8, चांदबाली में 37.6, बालेश्वर में 36.2, भुवनेश्वर में 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है