Rourkela News: आरएसपी के संवाद सत्र में निविदा, खरीद और विक्रेता प्रबंधन से संबंधित मुद्दों पर हुई चर्चा
Rourkela News: आरएसपी में सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2025 को लेकर विक्रेताओं एवं आपूर्तिकर्ताओं के साथ संवाद सत्र आयोजित हुआ.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सामग्री प्रबंधन विभाग के सम्मेलन कक्ष में आगामी सतर्कता जागरुकता सप्ताह-2025 के उपलक्ष्य में विक्रेताओं/आपूर्तिकर्ताओं के साथ एक संवाद सत्र आयोजित किया गया. आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार ने इस सत्र की अध्यक्षता की. विचार विमर्श सत्र में विक्रेताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और निविदा, खरीद और विक्रेता प्रबंधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
नैतिक आचरण और सामूहिक जिम्मेदारी के मूल्यों को बनाये रखने का आग्रह किया
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) टी विनोद, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एसएस रॉयचौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (सीसीडब्ल्यू) आलोक कुमार बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक) डीके पालो, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता एवं एसीवीओ) और सामग्री प्रबंधन एवं सतर्कता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. जिला लघु उद्योग संघ (डीएसएसआइए), ओडिशा युवा उद्यमी संघ (ओवाइइए), ओडिशा लघु एवं मध्यम उद्यम संघ (ओएएसएमइ) और राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया. इस अवसर पर अनिल कुमार ने सतर्कता विभाग और सामग्री प्रबंधन कर्मीसमूह द्वारा ऐसे जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की, जो व्यावसायिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और निष्पक्ष प्रथाओं को मजबूत करते हैं. उन्होंने सभी हितधारकों से नैतिक आचरण और सामूहिक जिम्मेदारी के मूल्यों को बनाये रखने का भी आग्रह किया.
प्रतिभागियों को सतर्कता सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी
महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ रंजन भारती ने सभी प्रतिभागियों को सतर्कता सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी और पारदर्शिता और नैतिक व्यावसायिक प्रथाओं की संस्कृति को बढ़ावा देने में विक्रेताओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया. उन्होंने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के महत्व पर भी विस्तार से प्रकाश डाला और इस पहल में बाहरी हितधारकों को शामिल करने के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इससे पहले, टी विनोद ने विक्रेताओं का स्वागत किया और कार्यक्रम का अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें इस वर्ष के विषय, सतर्कता जागरुकता सप्ताह के पालन के बारे में विवरण शामिल था. उप प्रबंधक (विपणन) एमसी कुमार ने विक्रेता पंजीकरण प्रक्रिया, जेम (जीइएम) के माध्यम से खरीद और एसआरएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से निविदा प्रक्रिया पर विस्तृत प्रस्तुति दी. महाप्रबंधक (विपणन) जीएस गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. वरिष्ठ प्रबंधक (विपणन) स्नेहा मोहंती ने मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
