Bhubaneswar News: ओडिशा में भारी बारिश को लेकर तीन जिलों में रेड अलर्ट
Bhubaneswar News: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में तब्दील होने से भारी बारिश की आशंका जतायी गयी है.
Bhubaneswar News: ओडिशा में रविवार सुबह तक भारी बारिश होने की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अवदाब में तब्दील होने वाला है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है.
14 जिलों के लिए ऑरेंज, 12 के लिए येलो अलर्ट
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि आइएमडी ने शनिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन जिलों कालाहांडी, कोरापुट और मलकानगिरी के लिए ‘रेड अलर्ट’ (कार्रवाई करें) जारी किया है, जिसमें 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना की गयी है, जबकि 14 जिलों के लिए ”ऑरेंज अलर्ट” (तैयार रहें) जारी किया है, जिसमें 12-20 सेमी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 13 जिलों के लिए ”येलो अलर्ट” (सावधान रहें) जारी किया है, जिसमें 7-11 सेमी बारिश की संभावना जतायी गई है. आज सुबह से ही राज्य की राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है.
55 किली की रफ्तार से चल सकती हैं गवाएं, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी
आइएमडी ने कहा कि कम दबाव का क्षेत्र, ”सुस्पष्ट प्रणाली” में बदल गया है, जो अगले 24 घंटों में एक अवदाब में तब्दील हो जाएगा. आइएमडी ने कहा कि यह प्रणाली 27 सितंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि 26 सितंबर की शाम तक बंगाल की खाड़ी और आंध्र प्रदेश-ओडिशा-पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों पर 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 55 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है. पूर्वी तट पर 26 सितंबर की शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. समुद्र की स्थिति 26 सितंबर की शाम से 27 सितंबर की दोपहर तक बहुत खराब रहेगी, इसलिए मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे इस अवधि के दौरान समुद्र में न जाएं.
मलकानगिरी में स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा
इस बीच मलकानगिरि जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है. उसने स्थिति के मद्देनजर पहले ही सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी हैं. मलकानगिरि के जिलाधिकारी सोमेश कुमार उपाध्याय ने एक आदेश में कहा, “जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे छोटे बच्चों के लिए मुश्किल हो सकती है. इसलिए किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल बंद रहेंगे. इसी तरह, कोरापुट और नबरंगपुर के जिला प्रशासन ने भी मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें मुख्यालय में ही रहने का निर्देश दिया है. जल संसाधन विभाग ने निचले इलाकों, खासकर महानदी डेल्टा में स्थित जिलों को अलर्ट पर रखा है और प्रशासन से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर तैयार रहने को कहा है. अधिकारियों ने बताया कि महानदी की सहायक नदियों, जिनमें कथाजोड़ी, कुआखाई, दया, भार्गवी शामिल हैं, का जलस्तर बढ़ सकता है.
झारसुगुड़ा : सीएम ने संभावित चक्रवात को लेकर दिये निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को अपराह्न चार बजे झारसुगुड़ा स्थित एक होटल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पश्चिमी ओडिशा के विभिन्न जिलों के जिलाधीशों से संभावित चक्रवात से निपटने की क्या तैयारियां की गयी, आकस्मिक आपदा से कैसे निपटा जायेगा, जिससे जान-माल का कम से कम हो नुकसान हो, वर्तमान की स्थिति क्या है, इस बारे में जानकारी ली. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश होने कि घोषणा मौसम विभाग की ओर से की गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधीशों के साथ बात कर स्थिति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
