Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी आवास के प्रवेश द्वार के पास लगी आग, आधा दर्जन बाइक खाक

Rourkela News: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के निजी आवास के पास शुक्रवार की शाम अचानक आग लगने से आधा दर्जन बाइक जल गयीं.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 19, 2025 1:09 AM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी के पानपोष रोड स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के निजी आवास ‘कल्याणी’ के बाहर शुक्रवार शाम आग लगने से करीब आधा दर्जन बाइक जलकर खाक हो गयीं. इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. आग इतनी भयावह थी कि इसकी लपटें दूर से नजर आ रही थीं. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. तत्काल फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.

बारिश के कारण आग पर काबू पाने में हुई सहूलिय

इस दौरान बारिश होने से भी आग पर काबू पाने में सहायता मिली, जिससे आग ज्यादा नहीं फैली. जिस समय हादसा हुआ, उस समय पास ही अग्रसेन भवन में भी एक शादी समारोह चल रहा था. गनीमत रही कि आग आगे नहीं फैली. लेकिन जब तक आग काबू होती, तब तक वाहन जलकर खाक हो गये थे. कल्याणी के गेट के पास एक स्वागत गेट बना था. वह भी पूरी तरह से जल गया. हालांकि आग गेट के पास ही रही, अंदर प्रवेश नहीं कर पायी.

खोसला होंडा शोरूम के एसी आउटलेट में लगी आग

पानपोष रोड स्थित खोसला होंडा शोरूम के एसी आउटलेट में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गयी, जो पूरे शोरूम में फैलने लगी. वहां मौजूद कर्मचारियों ने फायर एक्सटीग्युंशर से आग को किसी तरह काबू किया. तब तक फायक ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गयी थी. जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग काबू में आ चुकी थी. गनीमत थी कि जिस समय हादसा हुआ, उस समय कर्मचारी मौजूद थे, वरना शोरूम में रखे लाखों रुपये वाहन जल सकते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है