Rourkela News: हैक4सेफ्टी में साइबर अपराध, डेटा प्रबंधन व डिजिटल पुलिसिंग पर हुआ मंथन
Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में हैक4सेफ्टी साइबर सुरक्षा हैकथॉन का समापन सोमवार को हो गया है. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला और ओडिशा पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘इनोविजन 2025’ के एक भाग के रूप में समापन हुआ. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में देशभर के युवा नवप्रवर्तकों, डेवलपर्स और साइबर सुरक्षा के उत्साही लोगों ने एक साथ विचार मंथन किया ताकि ऐसे प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान तैयार किया जा सके जो डिजिटल सुरक्षा को मजबूत कर सकें और कानून प्रवर्तन प्रणालियों की दक्षता बढ़ा सकें.
छात्रों को रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता दिखाने का मिला मंच
हैक4सेफ्टी ने साइबर अपराध, पीड़ितों की सहायता और डिजिटल पुलिसिंग से संबंधित वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता का उपयोग करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया. प्रतिभागियों को साइबर धोखाधड़ी, पीड़ित की सहायता, गुमशुदा व्यक्तियों की ट्रैकिंग, डेटा प्रबंधन और केस डायरी डिजिटाइजेशन सहित सात परिभाषित समस्या के आधार पर अपराध शाखा, ओडिशा पुलिस के लिए प्रोटोटाइप और सॉफ्टवेयर टूल डिज़ाइन करने की चुनौती दी गयी थी. देश भर में 2,000 से अधिक पंजीकरणों में से 30 अंतिम टीमों को एनआइटी राउरकेला में आयोजित 24 घंटे के अंतिम दौर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चुना गया था. इस आयोजन में पुरस्कार राशि ₹2,00,000 थी.
टीम ‘3-रेनेगेड्स’ विजेता व टीम ‘हैशमैपर्स’ बना उपविजेता
टीम ‘3-रेनेगेड्स’ विजेता बनकर उभरी, जिसने अपने साइबर हेल्पलाइन चैटबॉट समाधान के लिए ₹1,00,000 का शीर्ष पुरस्कार हासिल किया. टीम ‘हैशमैपर्स’ ने अपने केस डायरी डिजिटलीकरण और विश्लेषण प्रणाली के साथ ₹50,000 प्राप्त करके उपविजेता स्थान हासिल किया. प्रत्येक टीम को ₹10,000 के ट्रैक पुरस्कार प्रदान किये गये.साइबर सेफ्टी शब्दावली
बाइट ब्रिगेड: गुमशुदा व्यक्ति और अज्ञात शव ट्रैकिंग प्रणालीडेफ सिंक: न्यायालय में उपस्थिति और गवाह ट्रैकिंग प्रणालीइंटलैक्टस: दोषसिद्धि डेटा प्रबंधन प्रणालीकोड क्रैकर्स : साइबर धोखाधड़ी पीड़ित सहायता और ट्रैकिंग प्रणालीकैटजीपीटी: पुलिस डैशबोर्ड द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्यराउरकेला एसपी ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की
पुरस्कार वितरण समारोह नीतेश वाधवानी, पुलिस अधीक्षक, राउरकेला, प्रो निरंजन पंडा, डीन (छात्र कल्याण) और प्रो राजीव के पंडा, अध्यक्ष, छात्र गतिविधि केंद्र (एसएसी) की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की. इससे पहले, हैकथॉन का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी-क्राइम ब्रांच, कटक, ओडिशा) डॉ सार्थक षाड़ंगी ने किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हैक4सेफ्टी जैसी पहल छात्रों को जनहित के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और एक सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में योगदान करने के लिए सशक्त बनाती है. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सहयोगात्मक समस्या-समाधान के माध्यम से साइबर सुरक्षा पहलों को मजबूत करने में छात्रों के नेतृत्व वाले नवाचार की क्षमता पर प्रकाश डाला गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
