Rourkela News: राउरकेला शहर का पुराना गौरव वापस लाने के लिए डबल इंजन सरकार कटिबद्ध : डॉ महालिंग

Rourkela News: सेक्टर-6 स्थित एनएसी (एसटी) नाेडल सरकारी हाइस्कूल के स्वर्ण जयंती समाराेह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 8, 2025 11:14 PM

Rourkela News: राउरकेला को पहले शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि का केंद्र माना जाता था. हमारी सरकार इसका पुराना गौरव वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. राउरकेला का फिर से विकास किया जायेगा. राउरकेला के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए ओडिसा सरकार काम कर रही है. राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच), हवाई अड्डे और आइटी हब के पुनर्विकास के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. जनहित और परिवार कल्याण सभी का साझा हित है. रविवार काे सेक्टर-6 स्थित एनएसी (एसटी) नाेडल सरकारी हाइस्कूल के स्वर्ण जयंती समाराेह में राज्य के स्वास्थ्य मंंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने यह बातें कही.

नयी शिक्षा नीति से छात्रों का होगा समग्र विकास

बतौर मुख्य अतिथि डॉ महालिंग ने कहा कि इस संस्थान के पूर्व छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से गौरव की बात है, वास्तव में विद्यालय ही वह है, जो बच्चे को लक्ष्य देखने और उसे प्राप्त करने का मार्ग दिखाता है. सरकार ने छात्रों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए नयी शिक्षा नीति अपनायी है. समारोह की अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष और रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती ने की. विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक सुब्रत तराई, जिलापाल डॉ शुभंकर महापात्र, उप-जिलापाल विजय कुमार नायक, जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर बेहेरा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सहदेव महाकुड़, पूर्व छात्र संघ के सभापति हीरालाल महापात्र, महासचिव जितेंद्र साहू ने विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ हुई, उसके बाद ज्योतिर्मय आचार्य और सुजाता जेना ने भजन की प्रस्तुति दी. इस अवसर पर स्मारिका स्वर्ण हस्ताक्षर का विमोचन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले पांच पुराने छात्रों, वर्ष के सर्वश्रेष्ठ छात्र, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक और पुराने शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, आरएसपी के पूर्व प्रभारी निदेशक अतनु भौमिक,बिसरा ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुप्रभात बेहरा, रोटरी क्लब आफ राउरकेला सेंट्रल के अध्यक्ष राजेंद्र खुमानी ने इस तरह के आयोजन की महत्ता और सार्थकता पर विस्तृत प्रस्तुति दी. बाद में एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के छात्रों के साथ-साथ प्रसिद्ध संगीतकार शशांक शेखर और उनकी टीम ने आकर्षक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया. स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सुष्मिता महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है