Rourkela News: स्मार्ट सिटी में 100 पंडालों में हो रही मां गजलक्ष्मी की पूजा, भक्तों में उत्साह
Rourkela News: सीपीसी के अंतर्गत स्टील टाउनशिप, सिविल टाउनशिप तथा फर्टिलाइजर में 100 पंडालों में मां गजलक्ष्मी की पूजा की जा रही है.
Rourkela News: केंद्रीय पूजा कमेटी (सीपीसी) के अंतर्गत स्टील टाउनशिप, सिविल टाउनशिप तथा फर्टिलाइजर टाउनशिप में सोमवार की रात करीब 100 पंडालों में मां गजलक्ष्मी की पूजा पारंपरिक रीति-नीति के अनुसार की जायेगी. सोमवार को शहर के कई स्थानों पर पंडाल का निर्माण और सजावट का काम भी जारी रहा. जिससे मंगलवार की शाम तक सभी पंडाल बनकर तैयार होने की संभावना है. जिसके बाद गजलक्ष्मी पूजा की धूम भी शुरू हो जायेगी.
भव्य पंडाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण
स्टील टाउनशिप के अलग-अलग सेक्टरों तथा मार्केट में से सेक्टर-17 लक्ष्मी पूजा तथा सेक्टर-6 जी ब्लॉक पूजा कमेटी का अलग ही आकर्षण रहता है. सेक्टर-17 में अनूठे अंदाज में मां की प्रतिमा का निर्माण से लेकर अलग-अलग तरह की झांकी आकर्षण का केंद्र रहती है. इसके अलावा यहां लगनेवाला मेला भी लोगों को लुभाता है. वहीं सेक्टर-6 जी ब्लॉक में इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. इसे लेकर अंचल के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. इसके अलावा सेक्टर-6 के एच ब्लॉक मार्केट, सेक्टर-6 दस क्वार्टर पूजा कमेटी, गाेलघर लक्ष्मीपाली पूजा कमेटी, सेक्टर-6 बी ब्लॉक मार्केट पूजा कमेटी, सेक्टर-19 लक्ष्मी मार्केट पूजा कमेटी के साथ सभी सेक्टरों की अधिकतर मार्केट में मां गजलक्ष्मी की पूजा हो रही है. वहीं सिविल टाउनशिप के अंतर्गत छेंड कॉलोनी, बसंती कॉलोनी, उदितनगर, सिविल टाउनशिप, मालगोदाम से लेकर बंडामुंडा के अलग-अलग सेक्टरों में मां गजलक्ष्मी की पूजा हो रही है. जबकि फर्टिलाइजर टाउनशिप के अंतर्गत लाठीकटा, नवकृष्णनगर, लोकनाथ मार्केट से लेकर अलग-अलग मार्केट कमेटी की ओर से पूजा की जा रही है. इसके अलावा कई स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों में भी मां गजलक्ष्मी की पूजा की गयी.
श्री श्री महालक्ष्मी मंदिर से निकाली गयी कलश शोभायात्रा
शहर के उदितनगर ओराम पाड़ा स्थित श्री श्री महालक्ष्मी मंदिर में मां लक्ष्मी की पूजा सोमवार से शुरू हो गयी है. सोमवार से 10 अक्तूबर तक चलने वाली लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से वेदव्यास ब्राह्मणी नदी में घाट पूजा के बाद कलश पूजा की गयी. पंडित कार्तिक नना, पतित पावन नना और प्रकाश नना ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद विशाल कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें महालक्ष्मी मंदिर प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी और भक्तगण शामिल हुए. इस दौरान ढोल-नगाड़ा बजाये गये. कलश यात्रा वेदव्यास से उदितनगर द्वारिकापुरी होटल के सामने से मंदिर तक पहुंची. मंदिर कमेटी के सलाहकार प्रताप शेखर नायक, अध्यक्ष अश्विनी कुमार बिस्वाल, सचिव मलकी सिंह, कोषाध्यक्ष पवित्र साहू, उपाध्यक्ष अगस्त्य चरण साहू और यजमान सुरेश अग्रवाल ने सक्रिय भूमिका निभायी. समिति सदस्यों में देवव्रत दास, निहार रंजन बिस्वाल, रंजन कुमार बिस्वाल, लाल चंद्र बड़ाइक, राजकिशोर प्रधान, प्रमोद कुमार शर्मा और शंभू साहू समेत अन्य सदस्य शामिल थे. सोमवार को मंदिर परिसर में लक्ष्मी पूजा आरंभ होने को लेकर भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली. पूरे लक्ष्मी मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन लाइटों से सजाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
