Rourkela News: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पजेरो, पिकअप वैन व तीन स्कूटी क्षतिग्रस्त, चार घायल
Rourkela News: पानपोष रोड में एक बस की टक्कर से कई वाहनों को नुकसान पहुंचा है. दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया.
Rourkela News: राउरकेला-पानपोष रोड पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस सिलसिलेवार दुर्घटना में एक पजेरो, एक पिकअप वैन और तीन स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गयी, लेकिन चार लोग मामूली रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया.
लोगों ने खराब सड़क को बताया दुर्घटना का कारण
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह एक बस तेज रफ्तार से पानपोष रोड से होकर जा रही थी. तभी सुरुचि बेकरी के पास बस के चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिससे बस डगमगाने लगी. इसके बाद बस के चालक ने एक पजेरो गाड़ी, एक पिकअप वैन व तीन स्कूटी को टक्कर मार दी. इस टक्कर में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना के बाद वहां पर लोगों की भीड़ लग गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि ऐसी दुर्घटनाएं इसलिए हो रही हैं, क्योंकि सड़क बनाने के दौरान सीवरेज बोर्ड ने जो मेनहोल खोदा था, वह खराब है. वहीं बुधवार की रात टीसीआइ चौराहे के पास एक बस ने कार को टक्कर मार दी थी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. आश्चर्य की बात है कि स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट जीरो फैटेलिटी पॉलिसी अपना रहा है. सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए कई तरह के जागरुकता कार्यक्रम चलाये गये हैं. लेकिन स्थानीय लोगों ने शिकायत की है कि वाहन चालकों की लापरवाही की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.
सुंदरगढ़ : बाइक की टक्कर से राहगीर घायल, अस्पताल में भर्ती
सबडेगा ब्लॉक की दमकुड़ा पंचायत के सालेघाघरा गांव के 55 वर्षीय संभारु डनसेना बुधवार को साप्ताहिक बाजार मार्ग पर पैदल जा रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने संभारू को सबडेगा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार की पहचान करने के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
