Rourkela News : बोलेरो की चपेट में आकर महिला श्रमिक की मौत

Rourkela News : कलुंगा आइडीसी में बोलेरो की टक्कर से एक महिला श्रमिक की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 18, 2025 1:01 AM

Rourkela News : ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत कलुंगा आइडीसी में शुक्रवार की सुबह एक बोलेरो की टक्कर से एक महिला श्रमिक की मौत हो गयी. इसका पता चलने पर वहां के श्रमिकों से लेकर मृत महिला के परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. कुछ समय तक वहां पर रास्ता रोको आंदोलन भी किया गया. इसका पता चलने पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. वहीं बोलेरा मालिक की ओर से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का भरोसा देने के बाद लोग शांत हुए.

वाहन मालिक ने दो लाख रुपये की सहायता देने का भरोसा दिया

जानकारी के अनुसार, ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत गोइभंगा की मीना चंदन (38) नामक महिला कलुंगा आइडीसी स्थित एक प्लांट में काम करती थी. शुक्रवार की सुबह सात बजे वह ड्यूटी पर जा रही थी. तभी अन्य एक कंपनी के कर्मचारियों को लेकर जा रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी. जिससे यह महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना स्थल पर चक्का जाम आंदोलन कर मुआवजा की मांग की. इसका पता चलने पर पुलिस की टीम ने वहां पहुंच कर लाेगों काे समझाया. जिसके बाद बोलेरो के मालिक से बातचीत की गयी. बोलेरो मालिक की ओर से दो लाख रुपये का मुआवजा देने का भरोसा देने के बाद लोग शांत हुए.

बंडामुंडा : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बिसरा थाना क्षेत्र के बुदेलझोर गांव के समीप शुक्रवार दोपहर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना अप-लाइन के किनारे खंभा संख्या 399/27 के पास दोपहर 12:00 बजे के करीब हुई. मृतक की पहचान बुदेलझोर गांव निवासी कृष्ण महतो के रूप में हुई है. बताया गया कि किसी कारणवश युवक रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया था, तभी वहां से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बंडामुंडा जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है. जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

ब्राह्मणी नदी के गागरी घाट पर डूबने से दो छात्रों की मौत

ब्राह्मणी तरंग थाना की कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत बिरबिरा पंचायत स्थित ब्राह्मणी नदी के गागरी घाट पर डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि अन्य दो छात्रों को बचा लिया गया. शुक्रवार की दोपहर हुई इस घटना से मृत छात्रों के परिजनों में मातम पसरा है. जानकारी के अनुसार, सेक्टर-20 स्थित एक अंग्रेजी स्कूल के दसवीं कक्षा के छह छात्र शुक्रवार को पिकनिक मनाने के लिए बाइक से राउरकेला से कलुंगा के गागरी घाट पर गये थे. वहां पर एक झरना के नीचे नहाते समय दो छात्र लापता हो गये. इसका पता चलने पर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. शाम के करीब चार बजे दोनों नाबालिग का शव बरामद किया गया. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में थाना में किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है