Rourkela News: डंडा रोपण के साथ ही होली उत्सव का हुआ शुभारंभ

Rourkela News: राउरकेला समेत पूरे सुंदरगढ़ जिले में होली को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. डंडा रोपण के साथ ही होली उत्सव शुरू हो गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 12, 2025 11:35 PM

Rourkela News: राउरकेला समेत पूरे सुंदरगढ़ जिले में होली को लेकर उत्साह चरम पर है. राजगांगपुर, बिरमित्रपुर, बंडामुंडा, सुंदरगढ़, कुआरमुंडा, बणई समेत सभी जगहों पर रंग-पिचकारी की दुकानें सज गयी हैं. पुलिस प्रशासन भी होली को लेकर मुस्तैद है. किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की है. जिससे त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.

रात 11:40 बजे किया जायेगा होलिका दहन

राजगांगपुर विकास परिषद की ओर से होली उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बुधवार को डंडा रोपण के साथ ही होली उत्सव का शुभारंभ हुआ. शाम करीब चार बजे स्थानीय सत्यनारायण मंदिर से भक्त प्रह्लाद के रूप में अरंडी के पेड़ के तने को लेकर ढप की थाप पर होली के गीत गाते हुए शहरवासी वार्ड नं-1 स्थित होलिका मैदान तक पहुंचे, जहां पंडित हीरालाल शर्मा के पौरोहित्य में पूजा-अर्चना के बाद डंडा रोपण किया गया. इसके बाद लकड़ी सजायी गयी. गुरुवार को रात 11:40 बजे होलिका दहन किया जायेगा, जबकि शुक्रवार (14 तारीख) को सुबह नगर कीर्तन के साथ होली खेली जायेगी. शाम को मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में होली मिलन का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में परिषद के संदीप अग्रवाल राजकुमार बंका, हरि शंकर तोदी, राजेश अग्रवाल, राजेश सुल्तानिया, अनिल मामा अग्रवाल, राजेंद्र पुरोहित, धीरज मित्तल, राजेश गुप्ता, कमलेश अग्रवाल सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के समीप होलिका दहन आज

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बिरसा डहार परिवार की ओर से मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के समीप होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा. शहर वासियों से इस अवसर पर शामिल होकर पूजा अर्चना करने व होलिका दहन में पूरे परिवार के साथ सम्मिलित होने की अपील की गयी है.13 मार्च को सुबह 8:00 से होलिका की पूजा अर्चना एवं रात्रि 11:15 में होलिका दहन होगा.

बिरमित्रपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

बिरमित्रपुर थाना में होली तथा रमजान के त्योहार को लेकर शांति समिति की एक बैठक बुधवार को आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग ने की. बैठक में जगदीश अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन से होली के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने का सुझाव दिया. अशोक गोप ने होली के दिन मद्यपान पर रोक लगाने की मांग की. सुनील तिवारी ने होली तथा रमजान के अवसर पर सबके सहयोग की अपील की. उन्होंने दो दिन के बजाय एक दिन होली मनाने की मांग की. बैठक में पार्षद कमलेश सिंह, विक्रम पटनायक, मो अब्दुला, जयराज ठाकुर, अबुल खैरू, अरुण गोयल, कुना देव, मानस नंद, राम केरकेट्टा, सुनील कैथा ने भी अपने विचार रखें. अंत में उप नगरपाल निवेदिता बागे तथा थाना प्रभारी रामप्रसाद नाग ने होली तथा रमजान की सबको बधाई दी तथा शांति व सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने में सबके सहयोग की कामना की. अंत में एसआइ निरुपमा महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

राउरकेला : होली को लेकर चौकसी बढ़ी, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

आगामी 14 मार्च को होली है. पर्व के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो तथा कानून- व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. बुधवार की शाम उदितनगर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. यह उदितनगर थाना से निकल कर ओरामपाड़ा, मालगोदाम आदि अंचलों की परिक्रमा करने के बाद वापस थाना आकर खत्म हुआ. फ्लैग मार्च उदितनगर थाना के प्रभारी की देखरेख में निकाला गया.

बिना अनुमति लगी अबीर-गुलाल की दुकानों को आरएमसी ने हटवाया

होली को लेकर शहर में रंग-पिचकारी, अबीर- गुलाल की दुकानें सज गयी हैं. लेकिन कई स्थानों पर दुकानदारों ने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की अनुमति के बिना भी अपनी दुकानें लगायी हैं. अनुमति न लेनेवाले ऐसे दुकानदारों के खिलाफ आरएमसी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को राउरकेला ट्रैफिक गेट चौक पर बिना अनुमति की लगी दुकानों को पुलिस बल की उपस्थिति में आरएमसी की टीम ने हटा दिया. जिसमें एक दर्जन से भी अधिक दुकानों को हटाया गया. उन्हें चेतावनी दी कि पहले दुकान खोलने के लिए आरएमसी से अनुमति लेकर आयें इसके बाद दुकान खोंले. गुरुवार को भी आरएमसी की ओर से बिना अनुमति की लगी रंगों की दुकानों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है