Rourkela News: ‘दित्वा’ से बदला स्मार्ट सिटी के मौसम का मिजाज, बारिश ने बढ़ायी कनकनी

Rourkela News: चक्रवाती तूफान दित्वा के प्रभाव में सोमवार को दिन भर बूंदाबांदी का दौर जारी रहा. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 1, 2025 11:44 PM

Rourkela News: बंगाल की खाड़ी में आये चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ का प्रभाव सोमवार को स्मार्ट सिटी में दिखायी दिया. वहीं, पूरे दिन कभी हल्की बूंदाबांदी, तो कभी रिमझिम बारिश का दौर भी जारी रहा. शहर की सड़कें भींगी हुई नजर आयीं. मौसम में इस अप्रत्याशित बदलाव ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया. वहीं घर से बाहर निकले लोग ठंड से राहत पाने के लिए चाय के ठेलों पर उमड़ पड़े. गर्मागर्म चाय और कॉफी की चुस्कियां लेते हुए लोग सर्दी से बचने की कोशिश करते नजर आये.

कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार

सुबह से ही कोहरे ने पूरे शहर को अपनी आगोश में ले रखा था. जिस कारण दृश्यता बेहद कम हो गयी, 10 से 20 मीटर के अंतराल में कुछ नजर नहीं आ रहा था. घने कोहरे ने शहरवासियों की दिनचर्या को प्रभावित किया, वाहन चालकों को धीमी गति से गाड़ियां चलानी पड़ीं और सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ. वहीं दिनभर लोग जैकेट और स्वेटर के ऊपर रेनकोट पहने हुए दिखे, ताकि बारिश से बच सकें. हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद हल्की धूप नजर आयी. लेकिन इसकी तपिश इतनी नहीं थी कि ठंड से राहत मिल सके. लोग धूप सेंकने के लिए घरों से बाहर निकले, लेकिन उन्हें स्वेटर और चादर ओढ़े देखा गया. इस हल्की धूप ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन मौसम का मिजाज ठंडा बना रहा. कुल मिलाकर इस बेमौसम बारिश के कारण कनकनी बढ़ने से शहर में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा.

किसानों की चिंता बढ़ी

बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राज्य के कई जिलों में अब तक धान खरीद की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, जिस कारण धान अभी भी खलिहान में पड़ा है. वहीं कुछ क्षेत्रों में किसान अपनी उपज मंडियों में पहुंचा दिये हैं, लेकिन वह खुले में पड़ी है. ऐसे में बारिश से धान की फसल और उपज दोनों को नुकसान पहुंचने की आशंका किसानों को सता रही है. वहीं, इस बारिश से सब्जियों को भी नुकसान पहुंच सकता है. पहले ही सब्जियों की बढ़ी कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं पर आगामी दिनों में महंगाई की और मार पड़ सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है