Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले को मिली 522 करोड़ रुपयों के परियोजनाओं की सौगात
Jharsuguda News: ओडिशा के लोक निर्माण, आबकारी एवं कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने झारसुगुड़ा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
Jharsuguda News: ओडिशा के लोक निर्माण, आबकारी एवं कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने शनिवार को झारसुगुड़ा जिले का दौरा कर विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. निर्माण मंत्री हरिचंदन एवं झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने झारसुगुड़ा शहर के पंचपड़ा विद्यानगर में विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
छोटी-बड़ी सड़क, पुल एवं नाला निर्माण परियोजनाएं शामिल
मंत्री ने झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए निर्माण विभाग की ओर से 552 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है, जबकि प्रथम चरण में शनिवार को 343 करोड़ रुपये की 39 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया. इनमें छोटी-बड़ी विभिन्न सड़क, पुल एवं नाला निर्माण परियोजनाएं शामिल हैं. झारसुगुड़ा जिले के लिए निर्माण विभाग की ओर से यह अब तक की सबसे बड़ी मंजूरी है. इससे पहले लोक निर्माण विभाग की ओर से झारसुगुड़ा जिले के लिए इतनी राशि कभी मंजूर नहीं की गयी. झारसुगुड़ा ग्रामीण क्षेत्र में 6 परियोजनाओं के लिए 46 करोड़, झारसुगुड़ा पूर्वांचल में 3 परियोजनाओं के लिए 19 करोड़, किरमिरा ब्लॉक में 10 परियोजनाओं के लिए 86 करोड़, लैयकरा ब्लॉक में 16 परियोजनाओं के लिए अधिकतम 150 करोड़ और कोलाबीरा ब्लॉक में 4 परियोजनाओं के लिए 41 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.
योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने पर फोकस
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने अपने द्वारा रखी गयी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है और लोगों को उनका लाभ कैसे मिल सकता है, इस पर अपने विचार व्यक्त किये. कहा कि अगले कुछ वर्षों में झारसुगुड़ा विकास के शिखर पर पहुंच जायेगा. साथ ही मंत्री और झारसुगुड़ा विधायक ने पंचपड़ा वृद्धाश्रम के निवासियों के बीच फल और गर्म कपड़े वितरित किये. कार्यक्रम में मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, झारसुगुड़ा जिलाधीश कुणाल मोतीराम चव्हाण, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता सत्यवान पटेल सहित कई जिला-स्तरीय अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
