Bhubaneswar News: कटक के 13 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

Bhubaneswar News: कटक में विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी और उसके बाद हिंसक घटनाओं के चलते 36 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 7, 2025 12:08 AM

Bhubaneswar News: कटक में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी और उसके बाद हिंसक घटनाओं के चलते प्रशासन ने रविवार रात से 36 घंटे के कर्फ्यू की घोषणा की है. यह आदेश रविवार रात 10 बजे से लागू हुआ और शहर के 13 थाना क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा. भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस ने इस कदम को शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए निवारक उपाय बताया है.

उपद्रवियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा : पुलिस आयुक्त

कर्फ्यू दरगाह बाजार, मंगलाबाग, कैंटोनमेंट, पुरीघाट, लालबाग, बिड़ानासी, मर्कतनगर, सीडीए फेज-II, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, 42 मौजा और सदर थाना क्षेत्रों में लागू किया गया है. पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने कहा कि यह निर्णय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा के बाद लिया गया. उन्होंने चेतावनी दी कि उपद्रवियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किये गये हैं और चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है.

केवल पुलिस के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें लोग : डीजीपी

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाइबी खुरानिया ने कटक में हालात की समीक्षा कर नागरिकों से शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि कटक हमेशा भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक रहा है. डीजीपी ने कहा कि जो लोग कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल पुलिस के आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें. राज्य सरकार ने भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोकने के लिए कटक के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं. गृह विभाग के मुताबिक, यह कदम व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफार्मों पर फैल रही भड़काऊ सामग्री को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की थी. गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात दरगाह बाजार क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना हुई थी. इसमें कटक के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ऋषिकेश खिलारी समेत अनेक पुलिसकर्मी व जुलूस में शामिल श्रद्धालु घायल हो गये थे.

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कमिशनरेट पुलिस ने सोमवार को एक सार्वजनिक परामर्श जारी कर नागरिकों से सतर्क रहने और दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हालिया झड़प से संबंधित सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही अफवाहों और फर्जी वीडियो पर विश्वास न करने या उन्हें साझा न करने की अपील की. घटना में एक व्यक्ति की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए पुलिस ने एक्स पर बयान जारी कर स्पष्ट किया कि किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि कुछ व्यक्ति और समूह घृणा फैलाने, दहशत पैदा करने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की कड़ी निगरानी की जा रही है और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

अब तक आठ गिरफ्तार, शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था : पुलिस आयुक्त

कटक में देवी दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा पर पथराव, हिंसा, तोड़फोड़ और सुरक्षा बलों पर हमले के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद आरोपियों की पहचान की गयी, जिन्हें फिलहाल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मीडिया से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि एक रैली के दौरान पुलिस पर पथराव के बाद शहर में 36 घंटे का कर्फ्यू लगाया गया था. स्थिति अब सामान्य है और कोई नयी घटना की सूचना नहीं है. उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है. अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं कुछ लोग एफआइआर दर्ज कराने भी आगे आये हैं. वर्तमान कटक के 13 थानों के अंतर्गत कर्फ्यू लागू है. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे शहर में 60 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ और ओडिशा स्विफ्ट एक्शन फोर्स को भी संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर तैनात किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है