Rourkela News: मधुमक्खी के हमले में घायल साथी को लेकर अस्पताल जा रहे जवान आइइडी ब्लास्ट में बाल-बाल बचे

Rourkela News: ओडिशा-झारखंड सीमा पर बरकेला कैंप से दो किलोमीटर दूर आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गये.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 19, 2025 1:11 AM

Rourkela News: ओडिशा-झारखंड सीमा पर सारंडा जंगल क्षेत्र के पास बरकेला कैंप से दो किलोमीटर की दूरी पर आइइडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के जवान बाल-बाल बच गये. यह ब्लास्ट तब हुआ, जब सीआरपीएफ के जवान मधुमक्खी के हमले में घायल अपने एक साथी को बिसरा स्थित सरकारी अस्पताल लेकर आ रहे थे.

सारंडा जंगल के बरकेला कैंप के पास का मामला

जानकारी के अनुसार, सारंडा जंगल के पास बरकेला में सीआरपीएफ 174 बटालियन का कैंप है. इस कैंप का जवान दिगंबर डे अपने साथियों के साथ सारंडा जंगल में ड्यूटी करने गया था. वहां उसे मधुमक्खियों ने काट लिया. जिसके बाद जवान की स्थिति बिगड़ने लगी. जिससे वे लोग वापस कैंप लौटे तथा घायल जवान को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे.

कैंप से बाइक पर बैठा घायल जवान को एंबुलेंस तक ले जा रहे थे जवान

इसके लिए जवानों ने तत्काल सूचित कर एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन कैंप के सामने मार्ग संकरा होने से एंबुलेंस कैंप से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर आकर खड़ी हो गयी. जिससे मोटरसाइकिल से मधुमक्खी के हमले में घायल जवान दिगंबर डे को एंबुलेंस तक लाया जा रहा था. लेकिन एंबुलेंस के पास जाने के दौरान अचानक आइइडी विस्फोट हो गया. लेकिन उनके पहुंचने के चंद मिनट के बाद विस्फोट होने से जवान बाल-बाल बच गये. इसके बाद आनन-फानन में मधुमक्खी के काटने से घायल हुए जवान को बिसरा लाकर यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है