Rourkela News: रसोई गैस सिलिंडर के मूल्य में 50 रुपये की वृद्धि का फैसला जन विरोधी, तुरंत वापस हो

Rourkela News: माकपा राउरकेला कमेटी ने बिसरा चौक में प्रदर्शन कर रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी का विरोध जताया.Rourkela News: माकपा राउरकेला कमेटी ने बिसरा चौक में प्रदर्शन कर रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी का विरोध जताया.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 17, 2025 1:06 AM

Rourkela News: केंद्र सरकार ने हाल ही में रसोई गैस के दाम में 50 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी कर दी है, जिससे सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत 912 रुपये हो गयी है. इस फैसले को पूरी तरह से जनविरोधी बताते हुए माकपा राउरकेला क्षेत्रीय कमेटी ने बुधवार को स्थानीय बिसरा चौक में प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है.

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की

जानकारी के अनुसार, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों में माकपा केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया गया. राउरकेला क्षेत्रीय कमेटी द्वारा सचिव राज किशोर प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित विरोध कार्यक्रम को जिला सचिव मंडली सदस्य विमान माईती, श्रीमंत बेहेरा, जिला कमेटी सदस्य बीपी महापात्रा, क्षेत्रीय सचिव अजय शर्मा, ययाति केसरी साहू, चंद्रभानु दास, विश्वजीत माझी, क्षेत्रीय कमेटी सदस्य एनएन पाणिग्राही, प्रभात मोहंती, अरुण महाराणा आदि ने केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना की.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की मांग की

माकपा नेताओं ने कहा कि रसोई गैस की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने लोगों पर 7,000 करोड़ रुपये का बोझ डाला है. पेट्रोल और डीजल पर विशेष उत्पाद शुल्क में 32,000 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. पेट्रोल पर उच्च उत्पाद शुल्क का आम आदमी पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल और गैस की कीमतें गिर रही हैं, लेकिन इसका लाभ जनता को देने के बजाय केंद्र सरकार जनता पर और अधिक बोझ डाल रही है. केंद्र सरकार विशेष उत्पाद शुल्क बढ़ाने के नाम पर एकत्रित राजस्व को केवल अपने उद्देश्यों के लिए उपयोग करके संघीय नीतियों और नियमों का उल्लंघन कर रही है. रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि वापस लिए जाने तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उल्लेखनीय गिरावट आने के बाद केंद्र सरकार ने अपने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की मांग की है. इस विरोध कार्यक्रम का आयोजन बसंत पाढ़ी, सागर छोटरॉय, सचिन रॉय, एनके राउतराय, बाछीराम बेहरा, अनिता नायक, बुबुन मैती, प्रमोद परिडा, अजीत रॉय, सुरेंद्र बेहरा, गोविंदा बारिक, बाबुला अपाट, रंजन महापात्र, जन्मेजय घोष, अमरेश रॉय, तलत महमूद, चैतन्य बेहेरा सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है