Rourkela News: आरएसपी के नये अत्याधुनिक फुटबॉल मैदान का निर्माण शुरू

Rourkela News: आरएसपी के नये अत्याधुनिक फुटबॉल मैदान का निर्माण शुरू हो गया है. यह फुटबॉल टूर्नामेंट, प्रशिक्षण सत्रों और मनोरंजक गतिविधियों का केंद्र बनेगा.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 13, 2025 11:19 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के फुटबॉल मैदान के लिए इस्पात स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम के बीच स्थित स्थल पर भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन आरएसपी द्वारा अपने खेल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और कर्मचारियों एवं स्थानीय समुदाय के बीच तंदरुस्ती और मनोरंजन की संस्कृति को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.

खेल विभाग के अधिकारियों ने परियोजना के लेआउट की दी जानकारी

इस समारोह का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर) टीजी कानेकर ने किया. इस अवसर पर आरएसपी के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक पूजा अनुष्ठानों के साथ हुई. समारोह के एक भाग के रूप में श्री कानेकर ने प्रतीकात्मक भूमिपूजन किया, जो नये फुटबॉल सुविधा केंद्र के निर्माण की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक था. इसके बाद खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा परियोजना के लेआउट और इसकी मुख्य विशेषताओं पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी गयी.

स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए होंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

श्री कानेकर ने इस्पात शहर में विभिन्न खेल विधाओं को बढ़ावा देने में खेल विभाग की सक्रिय पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि आगामी फुटबॉल मैदान, इस्पात स्टेडियम और हॉकी स्टेडियम में पहले से उपलब्ध शानदार सुविधाओं के पूरक के रूप में, आरएसपी के खेल पारिस्थितिकी तंत्र को और समृद्ध करेगा. प्रस्तावित फुटबॉल मैदान को आधुनिक मानकों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गयी एक अत्याधुनिक सुविधा के रूप में देखा गया है. इसमें एक दर्शक दीर्घा, हाई-मास्ट लाइटिंग, टॉयलेट-सह-चेंजिंग रूम, अभ्यास क्षेत्र और खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाएं होंगी. साथ ही, यह साल भर उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए जल निकासी और टर्फ प्रबंधन प्रणालियों से लैस होगा. एक बार पूरा हो जाने पर, फुटबॉल मैदान फुटबॉल टूर्नामेंट, प्रशिक्षण सत्रों और मनोरंजक गतिविधियों के लिए एक जीवंत केंद्र के रूप में उभरने की उम्मीद है, जो खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में राउरकेला की स्थिति को और मजबूत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है