Rourkela News: जनमुद्दों पर कांग्रेस का सामना करने से डरती है ओडिशा सरकार : रवि राय
Rourkela News: 14 विधायकों को विस से निलंबित करने का विरोध जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी का सामना करने से ओडिशा सरकार डरती है.
Rourkela News: ओडिशा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को नियमों का उल्लंघन तथा अनुशासनहीनता के मामले में कांग्रेस के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया था. वहीं बुधवार को दो अन्य विधायकों को सात दिन के लिए निलंबित किया गया है. इसे लेकर राज्यभर के कांग्रेसियों में उबाल देखा जा रहा है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास के आह्वान पर इसके विरोध में बुधवार को राज्य भर में प्रदर्शन किया गया.
डंबल इंजन सरकार के खिलाफ तेज करेंगे प्रदर्शन
राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में बुधवार की दाेपहर उदितनगर स्थित आंबेडकर चौक पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. सभी कांग्रेस सांसद व राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संविधान बचाओ स्लोगन की तस्वीर के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष रवि राय ने कहा कि विगत नौ महीनों से शासन चला रही भाजपा की डबल इंजन सरकार जनमुद्दों, महिला सुरक्षा व उनके चुनावी वादों को लेकर कांग्रेस का सामना करने से डर रही है. जिससे इस सरकार ने निलंबन को अपना हथियार बनाया है. लेकिन कांग्रेस इससे झुकने वाली नहीं है. आगामी दिनों में और तेजी से इस डबल इंजन सरकार के खिलाफ कांग्रेस पूरी ताकत से अपना हमला जारी रखेगी.
विधानसभा घेराव में शामिल होंगे बड़ी संख्या में कांग्रेसी
27 मार्च काे महिला सुरक्षा के मद्दे पर कांग्रेस ओडिशा विधानसभा का घेराव करेगी. इसमें राउरकेला से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहेंगे. साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर राउरकेला जिला कांग्रेस आगामी दिनों में स्थानीय स्तर पर लगातार आंदोलन करेगी. इस प्रदर्शन को पूर्व डीसीसी अध्यक्ष रश्मिरंजन पाढ़ी, युवा नेता ज्ञानेंद्र दास व साबिर हुसैन ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बादल श्रीचंदन, विनोद राउत, आशीष मोहंती समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
