Bhubaneswar News: ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने विधानसभा का किया घेराव, पुलिस से धक्का-मुक्की में कई घायल

Bhubaneswar News: विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 28, 2025 12:40 AM

Bhubaneswar News: ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कथित वृद्धि की जांच के लिए विधानसभा की एक समिति गठित करने की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ीं. कांग्रेस कार्यकर्ता जब अवरोधक तोड़कर विधानसभा भवन की ओर जाने के लिए दूसरे अवरोधक तक पहुंचने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस ने यह कार्रवाई की.

राम मंदिर से निकाला मार्च, बैरिकेडिंग तोड़ने का किया प्रयास

कांग्रेस की ओर से आहूत विधानसभा घेराव को लेकर लोअर पीएमजी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. वहां बैरिकेडिंग करने के साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में राम मंदिर से मार्च निकालकर विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे. प्रदर्शनकारी जैसे ही पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने लगे, स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पुलिस के अनुसार, कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा कर्मियों पर पथराव किया और अन्य वस्तुएं फेंकी, जिससे जवाबी कार्रवाई में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान मचे हंगामे में कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गये.

पुलिस ने पानी की बौछार की, आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया

स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार (वाटर कैनन) और आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. बाद में पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया, हालांकि क्षेत्र में किसी भी संभावित तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा. एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी के ‘विधानसभा घेराव’ कार्यक्रम में शामिल ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास और पूर्व विधायक मोहम्मद मोकिम समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इससे पहले, लोअर पीएमजी पर कांग्रेस नेताओं ने एक बड़ी सभा को संबोधित किया, जिसमें राज्य सरकार पर महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर निशाना साधा गया.

कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. मैं पुलिस से आग्रह करता हूं कि बल प्रयोग करने के बजाय कानून के अनुसार उन्हें गिरफ्तार किया जाये. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) में ओडिशा के प्रभारी अजय कुमार लल्लू ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस बर्बरता को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की. वहीं, भुवनेश्वर के डीसीपी जगमोहन मीना ने कहा था कि विधानसभा की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर पुलिस बल की 80 प्लाटून तैनात की गयी थीं और कानून का उल्लंघन करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है