Bhubaneswar News: डॉ हरेकृष्ण महताब आत्मविश्वास और ज्ञान के अद्भुत संगम थे : नितिन गडकरी
Bhubaneswar News: रावेंशॉ कॉलेज में डॉ हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती पर राष्ट्रीय सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया.
Bhubaneswar News: रावेंशॉ विश्वविद्यालय में डॉ हरेकृष्ण महताब की 125वीं जयंती पर गुरुवार को राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ. बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कोई व्यक्ति कितने दिन जीवित रहता है, बल्कि यह मायने रखता है कि वह कैसे जीवन व्यतीत करता है और उस दौरान क्या कार्य करता है. यही शिक्षा हमें डॉ हरेकृष्ण महताब के जीवन से मिलती है. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और ज्ञान का अद्भुत समन्वय डॉ महताब में देखने को मिला.
परियोजनाओं की सफलता के लिए इच्छा शक्ति ही मूल मंत्र
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओडिशा के विकास में डॉ महताब का योगदान अमिट रहेगा. हीराकुद बांध का निर्माण हो या भुवनेश्वर को राज्य की राजधानी के रूप में स्थापित करना, हर ऐतिहासिक पहल में उनका नेतृत्व और योगदान रहा. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान महाराष्ट्र के अहमदनगर जेल में रहते हुए भी उन्होंने ओडिशा के उज्ज्वल भविष्य का सपना देखा था. उन्होंने यह भी कहा कि केवल व्यक्तिगत प्रयास नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास से ही विकास संभव है. देश में संसाधनों और कौशल की कोई कमी नहीं है. परियोजनाओं की सफलता के लिए इच्छा शक्ति ही मूल मंत्र है. जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार, ये चार बिंदु ओडिशा के समग्र विकास की कुंजी हैं.
डॉ महताब की स्मृति को पुनः जागृत करने के लिए कदम उठाये जायेंगे : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ महताब एक महान स्वतंत्रता सेनानी, राष्ट्रनेता, राजनयिक, साहित्यकार, पत्रकार और इतिहासकार थे. वे वास्तव में आधुनिक ओडिशा के निर्माता थे. राज्य सरकार ने डॉ महताब की स्मृति को पुनर्जीवित करने के लिए कई प्रयास शुरू किये हैं. उनकी 125वीं जयंती को 21 नवंबर, 2024 से एक वर्ष तक मनाया जा रहा है. इसके लिए एक समिति बनायी गयी है और अनेक पहल की जा रही है. केंद्र सरकार ने भी उनकी जयंती को सम्मानपूर्वक मनाया. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. उनकी स्मृति में उत्कल विश्वविद्यालय में एक उत्कर्ष केंद्र, उनके जन्मस्थान अगरपड़ा में एक स्मृति स्मारक और व्याख्यान केंद्र, तथा भुवनेश्वर, हीराकुद और हदगड़ में महताब स्मारक निर्माण की योजना बनायी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि रावेंशॉ विश्वविद्यालय में उनके नाम पर एक ओड़िया उत्कर्ष केंद्र की स्थापना की जायेगी और भद्रक में एक मेडिकल कॉलेज उनकी स्मृति में स्थापित किया जायेगा.
डॉ महताब के जीवन पर फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन
इस कार्यक्रम में कटक के सांसद भर्तृहरि महताब ने कहा कि डॉ महताब की ओडिशा के विकास को लेकर अनेक आकांक्षाएं थीं. उनकी दूरदृष्टि को मार्गदर्शक बनाकर हम एक समृद्ध ओडिशा का निर्माण कर सकते हैं. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने डॉ महताब के जीवन पर आधारित एक फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसका अवलोकन किया. रावेंशॉ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार नायक ने स्वागत भाषण दिया और ओडिशा अनुसंधान केंद्र के निदेशक प्रोफेसर चंडी प्रसाद नंद ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
