Rourkela News: राजगांगपुर नगरपालिका में सफाई के टेंडर को लेकर हलचल तेज
Rourkela News: राजगांगपुर नगरपालिका में सफाई के टेंडर को लेकर उपनगरपाल व पार्षदों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
Rourkela News: राजगांगपुर नगरपालिका की ओर से नवंबर 2024 में सफाई कार्य के लिए ठेका दिया गया था, जिसकी अवधि 31 अक्तूबर, 2025 को समाप्त हो रही है. इस ठेके को लेकर कई तरह के आरोप और विवाद सामने आये हैं. पूर्व पार्षद प्रेम प्रकाश प्रसाद ने टेंडर फिक्सिंग का आरोप लगाया था, लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी (इओ) और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
31 अक्तूबर को समाप्त हो रही टेंडर अवधि
इस महीने टेंडर अवधि समाप्त होने के कारण नगरपालिका में हलचल तेज हो गयी है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या नगरपालिका सफाई कार्य के लिए फिर से टेंडर निकालेगी या खुद सफाई करायेगी. इस मामले पर मंथन जारी है. सुगबुगाहट यह भी है कि पुराने ठेकेदार को ही टेंडर का नवीनीकरण कर कार्य दिया जा सकता है. पार्षदों में इस बात को लेकर बहस चल रही है कि क्या सफाई का एक और टेंडर होगा या नहीं.
उपनगरपाल के नेतृत्व में आठ पार्षद कर रहे टेंडर प्रक्रिया का विरोध
इधर, राजगांगपुर के उपनगरपाल मो इरफान के नेतृत्व में आठ पार्षदों का एक गुट टेंडर प्रक्रिया का विरोध कर रहा है. इस प्रतिनिधिमंडल ने कार्यनिर्वाही अधिकारी को एक पत्र सौंपा और मंगलवार को सुंदरगढ़ जाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर इसकी प्रति सौंपी व हस्तक्षेप की मांग की. पार्षदों का कहना है कि नगरपालिका के 20 वार्डों में जब स्वयं सफाई होती थी, तो खर्च लगभग 40 लाख रुपये प्रति माह था, लेकिन ठेका देने पर यह बढ़कर 50 लाख रुपये प्रति माह हो गया है. इससे नगरपालिका को प्रति माह 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है, जबकि सफाई सही ढंग से नहीं हो रही है. ठेका संस्था की ओर से ब्लीचिंग और तेल का छिड़काव तक ठीक से नहीं किया जाता है.
ठेका कंपनी भी पार्षदों का समर्थन जुटाने में व्यस्त
वर्तमान ठेका कंपनी आगामी एक नवंबर, 2025 से 31 नवंबर, 2026 तक का टेंडर पाने के लिए कुछ पार्षदों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है. इससे पार्षद दो गुटों में बंट गये हैं और विवाद बढ़ गया है. इस वजह से आठ पार्षद मांग कर रहे हैं कि कंपनी को बिना टेंडर सफाई कार्य फिर से न करने दिया जाये. उन्होंने अतिरिक्त जिलापाल, जिला प्रशासन के परियोजना निदेशक समेत अन्य अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की है और उचित निर्णय की अपेक्षा कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिषद की आगामी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी और सफाई कार्य के टेंडर को लेकर निर्णायक कदम उठाया जायेगा. इस बैठक के हंगामेदार होने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
