Rourkela News: शहर की सड़कों को मार्च 2026 तक किया जायेगा गड्ढा मुक्त : दीना दस्तगीर
Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम की आयुक्त की अध्यक्षता में को-ऑर्डिनेशन मीटिंग हुई. इसमें शहर के विकास पर चर्चा की गयी.
Rourkela News: राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) के कॉन्फ्रेंस रूम में शुक्रवार को एक को-ऑर्डिनेशन मीटिंग हुई. इसका मकसद सभी विभागों के सहयोग से राउरकेला का विकास करना और जनता को बेहतर शहरी सेवाएं देना है. निगम की आयुक्त दीना दस्तगीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. आयुक्त ने निर्देश दिया कि शहर की सड़कें अगले मार्च तक गड्ढों से मुक्त हो जायें, सड़क की मरम्मत का काम तेज किया जाये और सड़कें खोदने से पहले निगम से अनुमति ली जाये. इसके अलावा, मीटिंग में अलग-अलग विभागों की समस्याओं और उन्हें दूर करने पर चर्चा की गयी.
सड़कें दुरुस्त और ट्रैफिक को चुस्त किया जाये
बैठक का मुख्य मकसद शहर की सड़कों को दुरुस्त और गड्ढों से मुक्त बनाना और ट्रैफिक सिस्टम को और आसान बनाना था. मुख्यमंत्री ने शहर की सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने की बात कही है, वहीं राउरकेला नगर निगम भी इस दिशा में काम कर रहा है. निगम आयुक्त ने कहा कि इसके लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी है. आयुक्त ने मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों को राउरकेला शहर की सभी सड़कों की मरम्मत करने और उन्हें मार्च 2026 तक गड्ढा-मुक्त करने का निर्देश दिया.
प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में कदम उठाने की सलाह दी
आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को राउरकेला स्टील प्लांट के तहत आने वाले इलाके की सफाई, स्वास्थ्य, स्ट्रीट लाइट और दूसरी बुनियादी समस्याओं का रिव्यू करने और उन्हें तेजी से हल करने के लिए कदम उठाने की सलाह दी. चूंकि राउरकेला एक इंडस्ट्रियल इलाका है, इसलिए कमिश्नर ने प्रदूषण को गंभीरता से कंट्रोल करने के लिए खास कदम उठाने की सलाह दी. वहीं सड़कों पर लावारिस घूम रहे मवेशियों के लिए एक गोशाला बनाने की योजना बना रही है. इसके लिए जरूरी जमीन देने में आरएसपी को सहयोग करने को कहा. वहीं लावारिस कुत्तों के लिए आरएसपी इलाके में नियमित वैक्सीनेशन करने और जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक जगहों पर कैंप लगाने का सुझाव दिया.
ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट लेने के बाद ही दें पानी और बिजली का कनेक्शन
बैठक में वाटको, टीपीडब्ल्यूओडीएल, गेल के अधिकारी शामिल हुए. आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को सड़कें खोदने से पहले पहले से इजाजजत लेने का निर्देश दिया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि काम के बाद खोदी गयी सड़कों को उनकी असली हालत में लाने के लिए मरम्मत का काम तेजी से करें. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी के लिए ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट लेना जरूरी है. इसलिए, उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सर्टिफिकेट लेने के बाद ही पीने का पानी और बिजली सप्लाई देने का निर्देश दिया. उन्होंने वाटको के अधिकारियों को शहर में उन सभी जगहों की मरम्मत करने का निर्देश दिया, जहां पाइप फटते हैं और पानी बर्बाद होता है. इसके अलावा, उन्होंने टीपीडब्ल्यूओडीएल के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को अहमियत देते हुए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम तेज करने और बिजली कटौती की समस्या को हल करने का निर्देश दिया.
भविष्य के वर्क प्लान की डिटेल में दें जानकारी
आयुक्त ने बैठक में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को सलाह दी कि वे अपने विभाग द्वारा अभी किये जा रहे अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछें और भविष्य के वर्क प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दें. बैठक में निगम की संयुक्त आयुक्त पल्लवी नायक, आरडीए सचिव लंकेश्वर अमात, उपायुक्त अनीता नायक, उपायुक्त तरुण कांत, सहायक आयुक्त अजीत कुमार पटनायक के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राउरकेला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, आरएसपी, क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
