Rourkela News: नराकास की बैठक में कार्यस्थलों में सहज हिंदी के उपयोग पर दिया गया जोर

Rourkela News: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक राउरकेला क्लब में आयोजित हुई. इसमें विभिन्न संस्थानों के 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

By BIPIN KUMAR YADAV | March 21, 2025 12:10 AM

Rourkela News: राउरकेला की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की बैठक गुरुवार को राउरकेला क्लब में आयोजित हुई. इसमें कई केंद्रीय सरकारी संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) विश्वरंजन पलाई मुख्य अतिथि थे. उप निदेशक (राजभाषा-कार्यान्वयन, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, कोलकाता) डॉ विचित्रसेन गुप्ता और महाप्रबंधक (जन संपर्क और संचार मुख्य, आरएसपी एवं सदस्य सचिव, नराकास) अर्चना शतपथी मंच पर उपस्थित थीं.

विभिन्न सदस्य संगठनों की रिपोर्ट की समीक्षा की

श्री पलाई ने राजभाषा नीति को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संचार के माध्यम के रूप में हिंदी को आत्मसात करने के महत्व पर बल दिया. वास्तविक जीवन के उदाहरणों का हवाला देते हुए उन्होंने नेक इरादे से हिंदी को अपनाने के परिवर्तनकारी प्रभाव पर प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को अपने कार्यस्थलों में सहज हिंदी के उपयोग की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर डॉ गुप्ता ने आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी के उपयोग से संबंधित विभिन्न वैधानिक धाराओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने विभिन्न सदस्य संगठनों की रिपोर्ट की समीक्षा की. अर्चना शतपथी ने अपने स्वागत भाषण में सदस्य संगठनों से भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीनस्थ राजभाषा निदेशालय के दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया. सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी संक्षिप्त गतिविधि रिपोर्ट भी प्रस्तुत की और राजभाषा के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किये.

हिंदी के प्रयोग पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी आयोजित

राजभाषा अधिकारी (आरएसपी) लोलती टोप्पो ने पिछली बैठक के कार्यवृत्त के आधार पर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की और कार्यक्रम का समन्वय किया. आरएसपी के सहायक प्रबंधक (जन संपर्क) जयदेव मजूमदार द्वारा हिंदी के प्रयोग पर आधारित एक स्थलीय प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवीण पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का आयोजन राउरकेला इस्पात संयंत्र की जन संचार-राजभाषा इकाई द्वारा किया गया. बैठक में महाप्रबंधक (बीएसएनएल) केएन राय, कुल सचिव (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राउरकेला) रोहन धीमान, सहायक कमांडेंट (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) प्रकाश सिंह बिष्ट, सहायक भविष्य निधि आयुक्त (क्षेत्रीय कार्यालय, राउरकेला, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) रोहित सिंह और राउरकेला और आसपास के क्षेत्रों के कई अन्य केंद्रीय सरकारी संगठनों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, बीमा कंपनियों, केंद्रीय विद्यालय आदि के 30 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है