Rourkela News: रॉक्सी में सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक रेल लाइन जाम किया

Rourkela News: 17 दिसंबर को बेमियादी आर्थिक नाकाबंंदी के समर्थन में सीटू नेताओं ने गुरुवार को रॉक्सी में प्रतीकात्मक आंदाेलन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 11, 2025 11:16 PM

Rourkela News: सीटू संबद्ध यूनाइटेड माइंस मजदूर यूनियन की ओर से आगामी 17 दिसंबर से विभिन्न मांगों को लेकर बेमियादी आर्थिक नाकाबंदी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस आंदाेलन के समर्थन में गुरुवार को प्रतीकात्मक आंदोलन किया गया. जिसमें रॉक्सी में सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक रेल लाइन को जाम रखा गया.

17 को सेल की खदानों व लौह पत्थर परिवहन बंद रखने की चेतावनी

इस प्रतीकात्मक आंदोलन के तहत सीटू के नेता आनंदमासी होरो के नेतृत्व में रेल रोको आंदोलन शुरू किया गया. उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पार्टी के बैनर और झंडे लगाये तथा सभी लाइनों को अवरुद्ध कर दिया. इसमें एक हजार से भी अधिक कार्यकर्ता शामिल रहे. जिसमें महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. वहीं आगामी 17 दिसंबर को बेमियादी आर्थिक नाकाबंदी में सेल की अधीनस्थ सभी खदान व लौह पत्थर परिवहन को बंद रखने की चेतावनी दी गयी है.

श्रम कोड वापस लेने, श्रमिकों को वेतन देने की मांग

सीटू की मांगों में श्रमिक विरोधी चार श्रम कोड को तुरंत वापस लेने, कालटा व तालडीही लौह खदान के सभी श्रमिकों को नवंबर महीने का बकाया वेतन तुरंत प्रदान करना, कालटा लौह खदान के श्रमिकों को बड़ा दिन, नया साल व मकर पर्व को लेकर फेस्टिवल एडवांस की रकम 20 दिसंबर से पहले देने, लौह खदान प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के काम को संकुचित करना व कालटा लौह खदान का निजीकरण करना बंद करना, लौह पत्थर परिवहन करने वाले सभी वाहन मालिकों काे सभी बकाया राशि तुरंत प्रदान करना व अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है