Sambalpur News: यूथ को मौका, किसानों को सुविधा व महिलाओं को सम्मान मिले : सिक्ता देव

Sambalpur News: बामड़ा में सेलिब्रेट लाइफ-2025 सीजन-5 का समापन हो गया है. अतिथियों ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कृत किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 1, 2025 11:44 PM

Sambalpur News: बामड़ा में आयोजित सेलिब्रेट लाइफ -2025 सीजन-5 में राष्ट्रीय स्तर का डांस कंपीटीशन ‘डांस फॉर लाइफ’ रविवार देर रात संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में नेपाल, झारखंड, मुंबई, हैदराबाद, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली और ओडिशा के विभिन्न शहरों से प्रतिभागी शामिल हुए. इसमें जूनियर, सीनियर एवं ग्रुप डांस को मिलाकर चार कैटेगरी में प्रतियोगिता हुई.

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर सौम्या कांबले जज के तौर पर शामिल हुईं

देश की प्रसिद्ध कोरियोग्राफर मुंबई से पधारीं सौम्या कांबले जज के तौर पर शामिल हुईं. उन्होंने अपने डांस से लोगों को रिझाया. सौम्या और सेलिब्रेट लाइफ के संयोजक संदीप खंडेलवाल ने सभी विजेता और उपविजेताओं को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर बामड़ा और पिलर्स ऑफ डेवलेपमेंट, रोल ऑफ गवर्नमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन एंड पीपल विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया. इसमें दिल्ली से आयीं देश की जानीमानी टीवी एंकर सिक्ता देव ने कहा कि सपना एक ऐसे बामड़ा का होना चाहिए, जहां यूथ को मौका मिले, किसानों को सुविधा मिले, महिलाओं को सम्मान मिले और हर घर में एक ऐसी हवा हो जो कहती हो ‘सेलिब्रेट लाइफ’. डेवलेपमेंट का मतलब सब तोड़ देना या गांव छोड़ देना नहीं, बल्कि अपनी पहचान व अपनी जड़ों को संभालते हुए आगे बढ़ना है. जब अपनी पहचान बचती है, तभी विकास की कहानी सुंदर लगती है. सही शिक्षा पंख देती है और स्किल उन्हें उड़ान देती है. सेहत, सुविधा और सुरक्षा डेवलेपमेंट के तीन असली पिलर हैं.

देश के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों की भूमिका अहम

भुवनेश्वर से आये वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रधान और आइआइएम संबलपुर के एसोसिएट प्रोफेसर सुजीत कुमार पृषेठ ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि देश के जितने भी कर्णधार हैं, सभी का आविर्भाव ग्रामीण क्षेत्र से हुआ है. छोटे से गांव से निकल कर देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है. देश के विकास में ग्रामीण क्षेत्रों की अहम भूमिका है. ऑडिशन में चुने गये श्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली ने चयनित कर मानपत्र और पुरस्कार प्रदान किये. यह कार्यक्रम काफी आकर्षक रहा और प्रतिभागियों के जलवे देख लोग देर रात तक लोग झूमते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है