Bhubaneswar News: नुआपड़ा उपचुनाव: भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन, दिखायी ताकत

Bhubaneswar News: नुआपाड़ा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय ढोलकिया और कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने शनिवार को नामांकन किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | October 18, 2025 11:44 PM

Bhubaneswar News: नुआपड़ा उपचुनाव को लेकर शनिवार को भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया और कांग्रेस प्रत्याशी घासीराम माझी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान दोनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

नुआपाड़ा का सर्वांगीण विकास भाजपा का लक्ष्य : मनमोहन सामल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार जय ढोलकिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं और जनता ने भाजपा को विजय दिलाने का मन बना लिया है. नुआपड़ा के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य भाजपा का है. डबल इंजन सरकार से इस क्षेत्र का तेजी से विकास संभव होगा. बेरोजगारी, पलायन, कृषि, सिंचाई, कृषि आधारित उद्योग, और मत्स्य पालन जैसी मूल समस्याओं का समाधान किया जायेगा. यहां कौन से उद्योग स्थापित किये जा सकते हैं, पर्यटन को कैसे बढ़ावा दिया जा सकता है और स्थानीय रोजगार कैसे सृजित होगा, इन सब पर व्यापक योजना तैयार की जायेगी, ताकि अगले साढ़े तीन वर्षों में नुआपड़ा जिले का सर्वांगीण विकास हो सके.

जनता ने देखा है कांग्रेस और बीजद का शासन, अब भाजपा को मौका देगी

श्री सामल ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और राज्य, दोनों जगह भाजपा की सरकार है. ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया. जनता ने कांग्रेस का शासन 40 साल तक ओडिशा में और 56 साल तक केंद्र में देखा है. बीजद और जनता दल के शासन का अनुभव भी उन्हें है. अब बदलाव की जरूरत है और यह बदलाव विकास के रूप में आयेगा. भाजपा का दूसरा नाम ही विकास है. हमने अपने वादे पूरे किए हैं. ओडिशा में 17 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है. किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए धान की खरीद 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है. हमारे कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं.

भाजपा और बीजद साथ-साथ, कांग्रेस ही विकल्प

इधर, कांग्रेस उम्मीदवार घासीराम माझी ने भी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस ने भी नुआपड़ा में शक्ति प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास, वरिष्ठ नेता सुरेश राउतराय और कई विधायक माझी के साथ नामांकन के समय मौजूद रहे. इस अवसर पर भक्त दास ने कहा कि पहले भाजपा-बीजद के साथ थी और अब बीजद भाजपा के साथ है. दोनों एक हैं और कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे हैं. कांग्रेस पहले नंबर पर है, जबकि बाकी दोनों पार्टियां दूसरे नंबर पर हैं. इस चुनाव में कोई तीसरी पार्टी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है