Rourkela News: पर्याप्त संख्या में रैक उपलब्ध कराये रेलवे, नहीं तो 25 से आर्थिक नाकेबंदी : लक्ष्मण मुंडा
Rourkela News: बणई और कोइड़ा में रेलवे की ओर से पर्याप्त संख्या में रैक उपलब्ध नहीं कराये जाने पर विधायक लक्ष्मण मुंडा ने नाराजगी जतायी है.
Rourkela News: बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा ने शनिवार को कहा कि रेलवे पर्याप्त रैक उपलब्ध कराये, नहीं तो बणई अनुमंडल एवं कोइड़ा माइनिंग मंडल में सभी रेलवे साइडिंग एवं ट्रांसपोर्ट को बंद कर आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. शनिवार को कोइड़ा माइनिंग मंडल राक्स साइडिंग संघ कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक लक्ष्मण मुंडा ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से रेलवे के द्वारा सभी रैक को पड़ोसी जिले क्योंझर में भेज दिया जा रहा हैं और स्थानीय रेलवे साइडिंग में रैक की संख्या कम कर दी गयी है. इस कारण बिमलागढ़ रेलवे साइडिंग में 3500, पाटासाही में 2000, रॉक्सी-1380, रेंजड़ा-1100, चांदीपोस-1100 और बरसुवां-1000 रेलवे लोडिंग साइडिंग मजदूरों का काम बंद हो गया है और उनकी आय भी कम हो रही है.
10 हजार से अधिक मजदूरों के बेरोजगार होने की आशंका
विधायक ने कहा कि रैक की अनुपलब्धता के कारण लोडिंग कम हो गयी है. ऐसे में करीब 10 हजार आदिवासी मजदूरों के बेरोजगार होने की आशंका पैदा हो गयी है. उन्होंने कहा कि 11मार्च को जिलाधिकारी सहित कई विभागीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर उन्होंने अनुरोध किया था कि बणई अनुमंडल जिला पिछड़ा हुआ है. यहां के परिवार की मुख्य आय खनन और लकड़ी काटने से होती है.
लौह अयस्क लोडिंग कर मजदूर चलाते हैं आजीविका
बणई माओवादियों से प्रभावित इलाका है. अक्सर माओवादी संगठन स्थानीय आदिवासियों को माओवादियों में शामिल होने के लिए प्रभावित करने की कोशिश करते हैं. लेकिन स्थानीय लोग लौह अयस्क रेलवे साइडिंग में लोडिंग मजदूर के रूप में काम कर अपनी आजीविका चलाते हैं. लेकिन अब उनकी आजीविका छीनी जा रही है. यह नाइंसाफी है. संवाददाता सम्मेलन में माकपा जिला महासचिव प्रमोद सामल, सीटू राज्य सचिव प्रभात पंडा, रक्सी पंचायत के सरपंच आनंदमासी होरो, जामुडीही के सरपंच नेल्सन मुंडा, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, पूर्व सदस्य गोपीनाथ महांत, धीरेश बल, लादु महांत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
