Rourkela News: रेल क्रॉसिंग पर रुकें-देखें, फिलआगे बढ़ें, हेडफोन के इस्तेमाल से बचें

Rourkela News: आरएसपी के यातायात एवं कच्चा माल विभाग ने रेल-सड़क सुरक्षा पर जागरुकता अभियान चलाया. मानव श्रृंखला बनायी.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 15, 2025 11:33 PM

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के यातायात एवं कच्चा माल विभाग (टीएंडआरएम) ने संयंत्र परिसर के भीतर इंजनों की सुरक्षित आवाजाही की संस्कृति को और सुदृढ़ करने के लिए विशिष्ट रेल-सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन किया. सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग (एसइडी) के सहयोग से आयोजित इस विशेष अभियान का उद्देश्य संयंत्र के भीतर सड़क-रेल सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देना था.

100 से अधिक कर्मचारी मानव श्रंखला में हुए शामिल

इस पहल के तहत, टीएंडआरएम विभाग के 100 से अधिक कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों ने संस्कार द्वार से मुख्य द्वार तक एक व्यापक मानव श्रृंखला बनायी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (यातायात एवं कच्चा माल) कौशिका सुनयानी, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) हीरालाल महापात्र और महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) अवकाश बेहेरा ने किया, जिसमें सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग और यातायात एवं कच्चा माल विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की. उत्साही प्रतिभागियों ने प्रमुख सुरक्षा संदेशों और रेल-सड़क सुरक्षा टेम्पलेट वाली तख्तियां थाम रखी थीं.

अभियान में आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं पर जोर दिया गया

अभियान में आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं पर जोर दिया गया, जैसे रुकें-देखें-आगे बढ़ें, केवल निर्दिष्ट रेल क्रॉसिंग पर ही क्रॉसिंग करें, फुटओवर ब्रिज का उपयोग करें और टेक्स्टिंग, तेज संगीत या हेडफोन जैसी विकर्षणों से बचें, जो आने वाली ट्रेन की आवाज सुनने में बाधा बन सकती हैं. अभियान को रणनीतिक रूप से सामान्य शिफ्ट के दौरान कर्मचारियों के आगमन के समय पर आयोजित किया गया था, ताकि अधिकतम दृश्यता और प्रभाव सुनिश्चित हो सके. अभियान सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और 9:30 बजे समाप्त हुआ, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि अधिकतम कर्मचारी एकता और सुरक्षा जागरुकता के प्रदर्शन के साक्षी बनें. वरिष्ठ प्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) सौम्यरंजन बिस्वाल ने यातायात एवं कच्चा माल समूह के साथ कार्यक्रम का समन्वय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है