Jharsuguda News: पान मसाला व्यवसायी के घर सशस्त्र डकैती के मामले में एक और गिरफ्तार

Jharsuguda News: 19 नवंबर को पान मसाला व्यवसायी के घर सशस्त्र डकैती में एक और गिरफ्तारी के साथ कुल संख्या 11 हो गयी है.

By BIPIN KUMAR YADAV | December 13, 2025 11:31 PM

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा टाउन थाना अंतर्गत मनमोहन स्कूल के सामने विनायक पुरम गली में रहने वाले पान मसाला व्यवसायी मुकेश कुमार बुचवानी के घर में हुई सशस्त्र डकैती की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट चालान किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कटक जिले का निगमानंद बेहेरा (28) के रूप में हुई है.

पूर्व में दो नाबालिग समेत 10 आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी

इससे पहले इस मामले में झारसुगुड़ा पुलिस दो नाबालिग समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर चुकी है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 11 हो गयी है. गौरतलब है कि 19 नवंबर की रात मुकेश बुचवानी के घर में चार नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की थी. उन्होंने लगभग 37 लाख 27 हजार रुपये, 521 ग्राम वजन के सोने के गहने और सिक्के, जिनकी कीमत 66 लाख 56 हजार रुपये है, चांदी के गहने, सिक्के और बिस्कुट (जिनकी कीमत 24 लाख 77 हजार रुपये होगी) आदि लूट लिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से लूटी गयी संपत्ति, तीन पिस्तौल, 12 राउंड गोलियां, दो कार, 8,350 रुपये, तीन मोबाइल जब्त किये हैं.

राउरकेला : आइजीएच से चोरी एक्टिवा के साथ आरोपी गिरफ्तार

इस्पात जनरल अस्पताल परिसर से चोरी हुई एक्टिवा को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान शक्तिनगर के बिरजाटोली निवासी सोनू अहीरवाल के रूप में हुई है. गौरतलब है कि कोयनगर बी-57 निवासी प्रणव किशोर स्वांई (51) ने सेक्टर-19 थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि 09 दिसंबर की रात लगभग 09:30 बजे वह आइजीएच में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिलने गये थे. उन्होंने अपनी होंडा एक्टिवा आइसीयू के पास पार्क की थी. रात लगभग 11:00 बजे जब वह पार्किंग की जगह पर लौटे, तो देखा कि उनकी स्कूटी वहां नहीं थी. उन्होंने अपनी स्कूटी हर जगह ढूंढी, लेकिन नहीं मिली. जिसके बाद थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने तफ्तीश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर एक्टिवा बरामद कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है