Rourkela News: दुकानदारों ने आइओडब्ल्यू-1 कार्यालय का किया घेराव

Rourkela News: बंडामुंडा में रेलवे की ओर से बिना नोटिस अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ गुरुवार को दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा.

By BIPIN KUMAR YADAV | November 20, 2025 11:09 PM

Rourkela News: बंडामुंडा में बुधवार को रेलवे की ओर से अचानक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किये जाने से स्थानीय दुकानदारों में भारी नाराजगी है. इसके विरोध में गुरुवार सुबह दर्जनों दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने आइओडब्ल्यू -1 कार्यालय का घेराव किया.

बिना नोटिस बुलडोजर चलाने का किया था विरोध

चक्रधरपुर डीआरएम तरुण हुरिया के निरीक्षण के दौरान रेलवे हाइस्कूल के पास अवैध निर्माण मिलने पर अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई का निर्देश मिला. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया. यह कार्रवाई अचानक होने के कारण स्थानीय लोगों और रेलवेकर्मियों के बीच हल्की नोक-झोंक की स्थिति भी बनी. दुकानदारों का आरोप था कि बिना किसी नोटिस, पूर्व सूचना या लिखित आदेश के बुलडोजर चलाकर उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया. कई छोटे व्यवसायियों की आजीविका पर इसका सीधा असर पड़ा. आइओडब्ल्यू-1 कार्यालय का घेराव कर रहे दुकानदारों और स्थानीय निवासियों का कहना था कि वे अतिक्रमण हटाने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन बिना कानूनी प्रक्रिया के की गयी कार्रवाई असंवैधानिक और मनमानी है. उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी उठायी.

रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच हुई थी बैठक

इस माहौल के बीच रेलवे प्रशासन और स्थानीय प्रतिनिधियों के बीच वार्ता शुरू हुई. बैठक में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के राउरकेला प्रतिनिधि प्रकाश पासवान, प्रमिला सोना, आइ राजा रमेश, सुभाष पंडा, अशोक हलवाई और भारती सिंह ने दुकानदारों की ओर से मामले को मजबूती से रखा. प्रतिनिधियों ने आइओडब्ल्यू इंचार्ज एसपी सिंह से आग्रह किया कि भविष्य में किसी भी दुकान या घर पर कार्रवाई करने से पहले लिखित सूचना देना अनिवार्य किया जाये. करीब एक घंटे चली महत्वपूर्ण वार्ता के बाद रेलवे प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी प्रकार की अतिक्रमण कार्रवाई से पहले प्रभावित लोगों को पूर्व सूचना दी जायेगी. फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन बुधवार को रेलवे विभाग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जिन दुकानदारों के पास वैध कागजात हैं, वे तुरंत प्रस्तुत करें अन्यथा अवैध माने जाने वाले ढांचों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है