Rourkela News: हनुमान जयंती पर आज कलुंगा में निकलेगी अखाड़ा शोभायात्रा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Rourkela News: कलुंगा में शनिवार को हनुमान जयंती पर अखाड़ा शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
Rourkela News: कलुंगा में शनिवार को हनुमान जयंती पर अखाड़ा शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. वहीं पुलिस की ओर से शुक्रवार को पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. एआइ बेस्ड ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी की गयी. कलुंगा में हर साल हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाली जाती है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जाता है. राजगांगपुर, राउरकेला, बंडामुंडा और छेंड के बाद अब कलुंगा में शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है. राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी ने बताया कि हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिस तरह से शहर भर में रामनवमी की शोभायात्रा सोल्लास और शांतिपूर्वक निकाली गयी, उसी तरह कलुंगा में भी शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए पुलिस शोभायात्रा के साथ-साथ चलेगी. एसपी ने सभी पूजा समितियों को शोभायात्रा की शुभकामनाएं देते हुए किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करने को कहा.
तीन अखाड़ा समितियां निकालती हैं शोभायात्रा
कलुंगा में तीन अखाड़ा समितियों की ओर से शोभायात्रा निकाली जाती है. शनिवार को दो प्लाटून फोर्स ने फ्लैग मार्च किया. साथ ही ड्रोन से नजर रखी जा रही है. ब्राह्मणीतरंग थाना प्रभारी और कलुंगा पुलिस चौकी प्रभारी की अगुआइ में फ्लैग मार्च किया गया. जिस रूट से शोभायात्रा गुजरेगी, वहां पर फ्लैग मार्च करने के साथ ही लोगों से अपील की गयी कि वे शांति के साथ त्योहार मनायें.
ब्रजराजनगर : बागडिही में आज मनाया जायेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव
झारसुगुडा जिला के बागडिही में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जायेगा. पंडित अजय कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी चैत्र पूर्णिमा पर प्रातः काल श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव के अवसर पर सिंदूर से अभिषेक किया जायेगा. जो भक्त सिंदूर अभिषेक करना चाहते हैं वे सुबह 8:00 बजे श्री हनुमान मंदिर पहुंच सकते हैं. शाम को 5:00 बजे लोक कल्याण के लिए पंडित अजय कुमार शर्मा द्वारा तुलसीदास रचित श्रीराम चरितमानस का सुंदरकांड पाठ किया जायेगा एवं आरती शाम 7:31 बजे होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
